Kolkata Book Fair 2023: कोलकाता में बुक लवर्स के लिए जल्द ही 46वें इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर का आयोजन 30 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलेगा. पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में प्रकाशक भी भाग लेंगे. इसको लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया गया. 


लोगो भी किया गया लांच


इससे पहले बुक फेयर का लोगो भी लांच किया गया था.  इस अवसर पर भारत में स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिडाओ डोमिंग्वेज़, प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता गिल्ड के महासचिव त्रिदीब चटर्जी सहित कई लोग मौजूद रहे. पुस्तक मेला 2023 का फोकल थीम देश स्पेन होगा. ऐसा दूसरी बार है कि थीम देश स्पेन को चुना गया है. इससे पहले 2006 स्पेन थीम बना था. आयोजकों ने बताया कि पुस्तक मेले में अंतर्राष्ट्रीय परिसर में यूके, यूएस, जापान, वियतनाम, फ्रांस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, क्यूबा,पेरू, अन्य लैटिन अमेरिकी देशों और बांग्लादेश जैसे देशों की उपस्थिति भी होगी. वहीं, इस बार 200 छोटी पत्रिकाएं और 900 स्टॉल लगाए जाएंगे.


राज्य परिवहन विभाग ने दी ये जानकारी


राज्य परिवहन विभाग ने बताया कि सियालदह और हावड़ा स्टेशनों सहित प्रमुख जगहों से सॉल्टलेक में मेले के दौरान विशेष बसें भी चलाई जाएंगी. सियालदह से करुणामयी तक इस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा से भी भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें-


Kolkata Shopping Markets: सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर हैं कोलकाता के ये 4 मार्केट, साड़ी से जींस तक मिलेगी हर वैरायटी