Kolkata Shopping Markets: सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर हैं कोलकाता के ये 4 मार्केट, साड़ी से जींस तक मिलेगी हर वैरायटी
Kolkata Cheapest Markets: थोक और सबसे सस्ता कपड़ा लेने है तो आपको कोलकाता के इन चार मार्केट में जाना चाहिए. इस मार्केट में आपको साड़ी से लेकर सूट, जींस और लहंगा तक सभी सस्ते में मिल जाएंगे.
Kolkata Cheap And Best Market: कपड़े का शौक हर किसी को होता है. इस महंगाई के दौर में सस्ता और अच्छा कपड़ा ढूंढना बहुत ही मुश्किल होता है. आज हम आपको बताएंगे कोलकाता शहर में सबसे सस्ता और बेहतरीन कपड़ा कहां मिलता है. कोलकाता में कपड़े का बहुत ही शानदार फैक्ट्री है, जिस वजह से यहां कपड़े सस्ते मिलते हैं. कोलकाता में एक मार्केट है जिसका नाम है गरियाहाट बाजार.बता दें कि कोलकाता का गरियाहाट बाजार सस्ते कपड़ों के लिए बहुत ही फेमस है.
कोलकाता का होलसेल मार्केट कपड़े के लिए बहुत ही फेमस है. इस मार्केट में आपको सस्ते कपड़े मिल जाएंगे. कोलकाता की गलियों में एक से बढ़कर एक कपड़े का आइटम मिलता है. कोलकाता में सबसे सस्ते कपड़े मिलते है. कोलकाता शहर में ऐसी मार्केट है, जहां कपड़े सस्ते ही नहीं काफी अच्छे भी मिलते हैं. आइए आपको बताते हैं कोलकाता के सस्ते मार्केट के बारे में. इस मार्केट में आप जाकर एक से बढ़कर एक कपड़े खरीद सकते हैं.
1. बड़ा बाजार कोलकाता
कोलकाता का बड़ा बाजार सबसे पुराना थोक बाजार है. यह मार्केट थोक कपड़ों के लिए जाना जाता है. इस मार्केट में एक से बढ़कर एक कपड़े आपको मिलेंगे. इस मार्केट का रेट भी काफी कम हैं. कम रुपये में बेहतर कपड़े ले सकते हैं. इस मार्केट को बड़ा बाजार और बोरा बाजार के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि कोलकाता का यह मार्केट ब्रिटिश काल के समय का है. उस समय से यह मार्केट अपनी पहचान बनाने में कामयाब है.
कोलकाता से ही नहीं बहुत दूर-दूर से लोग इस मार्केट में आकर अपनी पसंद के सस्ते कपड़े खरीदते हैं. बड़ा बाजार होलसेल मार्केट और अच्छी क्वालिटी के कपड़ों के लिए जाना जाता है. आपको इस मार्केट में कपड़े की एक बहुत ही बड़ी रेंज मिल जाती हैं. जिसके वजह से लोग यहां से कपड़े खरीदना पसंद करते हैं. इस मार्केट में आपको कपड़े की फैब्रिक्स भी काफी उच्च क्वालिटी के मिल जायेंगे. कोलकाता के बड़ा बाजार में महिला और पुरुष दोनों के लिए कपड़े मिल जायेंगे. यह मार्केट भारत के सबसे बड़े होलसेल मार्केट में से एक है.
2. गरियाहाट बाजार (Gariahat Garment Market)
गरियाहाट बाजार कोलकाता में ही मौजूद है. कोलकाता के यह एक प्रसिद्ध मार्केट है. इस मार्केट में बहुत से कपड़े आपको थोक के रेट में मिल जाते हैं. यह मार्केट होलसेल के लिए जाना जाता है. इस मार्केट में शॉपिंग मॉल, स्ट्रीट वेंडर और साथ ही छोटी दुकानें भी आपको मिल जाती है. इस मार्केट में बहुत सारे आइटम मिलता है. इस मार्केट में कपड़े काफी सस्ते मिलते हैं. कोलकाता के इस मार्केट को होलसेल और अच्छी क्वालिटी के लिए जाना जाता है.
बता दें कि कोलकाता का गरियाहाट बाजार बंगाली साड़ियों के लिए जाना जाता है. यह मार्केट साड़ी के लिए पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है. इस मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक बंगाली साड़ी मिल जाएगी.यह मार्केट आकर्षक किस्म के हथकरघा के लिए प्रसिद्ध है. बता दें कि इस मार्केट में सजावट के भी समान का भी रेंज देखने को मिलता है. यह मार्केट काफी फेमस हैं. बंगाली साड़ी के लिए इस मार्केट में काफी लोग आते हैं. कोलकाता का यह मार्केट सस्ते कपड़ों के लिए जाना जाता है.
3. न्यू मार्केट कोलकाता (New Market Kolkata)
कोलकाता का न्यू मार्केट काफी बड़ा और सस्ता मार्केट है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मार्केट में लगभग 2000 से अधिक दुकानें हैं. सभी दुकानें एक ही छत के नीचे चलती हैं. कोलकाता का न्यू मार्केट का नाम सर स्टुअर्ट हॉग मार्केट था. 20वीं सदी में इस मार्केट का नाम बदलकर न्यू मार्केट रख दिया गया.इस मार्केट में आपको प्रीमियम गुणवत्ता वाले कपड़े और कच्चे माल मिल जाएंगे.
इस मार्केट में आपको सबसे सस्ते कपड़े मिलते हैं. कोलकाता का यह मार्केट भारत के सबसे बड़े थोक बाजार में से एक है. आपको बता दें कि आपको इस मार्केट में कोलकाता के अन्य मार्केट से सस्ता कपड़ा मिलेगा. इस मार्केट में कपड़ो के अलावा आप रसोई का सामान, मसालें का सामान, जूते और इलेक्ट्रॉनिक के सामान भी खरीद सकते हैं.
4. जब्बार हाट मटियाब्रुज (Jabbar Haat Market Metiabruz)
कोलकाता का जब्बार हाट मार्केट एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट होलसेल मार्केट है. इस मार्केट में सबसे ज्यादा होलसेल के दुकान है. इस मार्केट में वह लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं जिन लोगों को थोक में कपड़े खरीदने होते है. कोलकाता का यह मार्केट भी बहुत सस्ता है. इस मार्केट में आपको हर जगह थोक विक्रेता के दुकान मिलेंगे. बता दें कि इस बाजार में काफी भीड़ होती है. लेकिन इस मार्केट में रेडीमेड गारमेंट्स के दुकान मिल जाएंगे.
कोलकाता के इस मार्केट में बहुत ही शानदार रेडीमेड गारमेंट्स मिलते हैं. यहां के लड़के और लड़कियों के लिए इस मार्केट में काफी अच्छे कपड़े मिलते हैं. इस मार्केट में कपड़े काफी सस्ते मिलते हैं. इसके वजह से यहां आपको काफी भीड़ देखने को मिलती है. कोलकाता का यह मार्केट बहुत ही फेमस है. इस मार्केट में अच्छे कपड़े और शानदार क्वालिटी के सस्ते कपड़े मिलते हैं जिसके वजह से यह मार्केट यहां के लोगों को काफी आकर्षित करता है. यह मार्केट काफी भीड़-भाड़ वाला है, लेकिन कपड़े काफी शानदार मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: West Bengal: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सीखा बांग्ला का पहला पाठ, बोले- 'मुझे इस भाषा से प्यार है'