Kolkata Covid-19: कोलकाता में कोरोना (Coronavirus) के मामलों ने तेजी पकड़ ली है. वही बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौक पर शहर के कुछ स्कूलों ने छात्रों और उनके अभिभावकों को स्कूल कैंपस में एंट्री करते समय मास्क पहनने का नोटिस जारी कर दिया है. साउथ कोलकाता के एक स्कूल, सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल के नोटिस के मुताबिक बिना मास्क के स्कूल और क्लासेज में स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी. स्कूल ने मास्क पहनने के अलावा और भी ऐहतियाती कदम उठाने का नोटिस भी जारी किया है.


स्कूलों ने नोटिस जारी कर मास्क पहनना किया अनिवार्य


कई स्कूलों के द्वारा जारी नोटिस मे लिखा गया है, “क्लासेज और पूरे स्कूल परिसर को रोज साफ ​​किया जाता है. कृपया सुनिश्चित करें कि आपका वार्ड हर समय मास्क पहने रहे और वह अपने बैग में एक एक्स्ट्रा मास्कर भी लाए. स्कूल और क्लासेज में नो मास्क तो नो एंट्री होगी. "इसके अलावा स्कूलों ने माता-पिता से यह भी कहा कि अगर उनका बच्चा अस्वस्थ है या परिवार का कोई भी सदस्य कोविड -19 पॉजिटिव है तो वे अपने वार्ड को स्कूल नहीं भेजे. वहीं स्कूलों ने हैंड सैनिटाइज़र की व्यवस्था भी की है और बच्चों को उनका इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है.


अभिभावकों ने स्कूलों में मास्क अनिवार्य किए जाने पर उठाए सवाल


बता दे कि सेंट जेवियर्स स्कूल के अलावा, ला मार्टिनियर स्कूल के अधिकारियों ने भी इसी तरह का नोटिस जारी किया है. स्कूल के अधिकारियों ने माता-पिता को कोविड -19 की स्थिति को देखते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. हालांकि, कुछ माता-पिता ने सवाल उठाया है कि बच्चे स्कूल के घंटों के दौरान इतने लंबे समय तक मास्क कैसे पहन सकते हैं? वहीं कुछ अभिभावकों ने अपने जवाब स्कूल अधिकारियों को ईमेल से भी भेजे हैं.


ये भी पढ़ें


President Election 2022: राष्ट्रपति पद की उम्मदीवार द्रोपदी मुर्मू का कोलकाता का दौरा रद्द, जानिए क्या है वजह


 Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा? लेटेस्ट रेट यहां करें चेक