(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kolkata Covid-19: KMC बूस्टर डोज के प्रति जागरूकता अभियान करेगा शुरू, मेयर ने कहा बूस्टर डोज लेने वालों का हॉस्पिटलाइजेशन है कम
कोलकाता नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज लेने के प्रति जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. वहीं मेयर फ़रहाद हाकिम ने कहा कि COVID-19 बूस्टर खुराक सकारात्मक परिणाम दे रही है.
Kolkata Booster Dose: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. ऐसे में एक बार फिर तमाम शहरो में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की महत्वत्ता के प्रति जागरूकता फैलाने की मुहिम भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में कोलकाता नगर निगम स्वास्थ्य विभाग (Kolkata Municipal Corporation Health Department) ने कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक (Booster Dose) लेने के महत्व पर लोगो का ध्यान आकर्षित करने के लिए शहर भर में जागरूकता अभियान शुरू करने का फैसला लिया है.
बूस्टर खुराक नहीं लेने वालों में से ज्यादातर मिले कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि मेयर फिरहाद हाकिम ने शनिवार को कहा कि केएमसी द्वारा संचालित केंद्रों पर टीकों की कोई कमी नहीं है और लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए. हकीम ने कहा, "हमने एक सर्वे किया है जिसमें पता चला है कि बूस्टर खुराक नहीं लेने वालों में से ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बूस्टर डोज लेकर पॉजिटिव मामलों को किया जा सकता है कम
हालांकि हकीम ने ये भी कहा कि, "बूस्टर डोज लेने के बाद कुछ लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन इन मरीजों में से एक भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है. वर्तमान में, जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्होंने या तो सिंगल डोज या डबल डोज ली है" वहीं उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना पॉजिटिव मामले 150 के पार पहुंच गए हैं, लेकिन हालात चिंताजनक नहीं है. मेयर ने कहा, "मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं वे सभी लोग बूस्टर डोज लें जिन्होंने अभी तक नहीं ली है ताकि सकारात्मक मामलों को और कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें