(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kolkata Covid-19: कोलकाता में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच Booster Dose लेने पर जोर, स्कूलों ने जारी किए ये निर्देश
कोलकाता में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों ने शिक्षकों और स्टाफ के प्रिकॉशनरी डोज लेने पर फोकस करना शुरू कर दिया है. कुछ स्कूलों ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किए हैं.
Kolkata Booster Dose: कोलकाता में कोविड-19 के मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है. वहीं स्कूल बढ़ते मामलों के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तमाम तरह की एहतियात बरत रहे हैं. इसी कड़ी में अब शहर के कई स्कूल टीचर्स सहित स्कूल स्टाफ के लिए प्रिकॉशनरी डोज पर ध्यान दे रहे हैं. शहर के एक स्कूल ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर एलिजिबल लोगों द्वारा बूस्टर शॉट नहीं लिए गए तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है, क्योंकि यह बच्चों को रिस्क में डालता है.
स्कूलों ने नोटिस जारी कर स्टाफ को प्रिकॉशनरी डोज लेने की अपील की
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक,साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षकों के लिए एक नोटिस जारी कर प्रिकॉशनरी डोज लेने की अपील की है. साथ ही इससे संबंधित डॉयक्यूमेंट्स भी जमा करने के लिए कहा है. स्कूल कैंप लगाने की भी योजना बना रहा है.
कई स्कूलों ने आयोजित किए हैं कैंप
Indus वैली वर्ल्ड स्कूल ने एक Google फॉर्म सर्कुलेट कर दिया है कि ताकि पता लगाया जा सकते कि कितने कर्मचारियो ने बूस्टर शॉट नहीं लिए हैं और इस पर एक डेटाबेस तैयार किया जा सके. इस संबंध में डायरेक्टर अमिता प्रसाद ने कहा कि, “उनमें से कई ने हमें इंफॉर्म किया है कि उन्होंने इसे नहीं लिया है. हमने उन्हें उनकी एलिजिबिलिटी के अनुसार इसे जल्द से जल्द लेने के लिए प्रोत्साहित किया है. ”. वहीं स्कॉटिश चर्च कॉलेजिएट स्कूल ने 12 जुलाई को बूस्टर डोज कैंप का आयोजन किया था. द हेरिटेज स्कूल, ला मार्टिनियर फॉर बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल, एशियन इंटरनेशनल स्कूल जैसे स्कूल पहले ही ऐसा कैंप लगा चुके हैं.
शिक्षकों और स्टाफ को बूस्टर डोज लेने क लिए किया जा रहा प्रोत्साहित
वहीं राममोहन मिशन स्कूल के प्रिंसिपल सुजॉय बिस्वास ने कहा, “हम अपने शिक्षकों और शिक्षण कर्मचारियों को इसके बारे में प्रोत्साहित कर रहे हैं और उनमें से कई ने पहले ही बूस्टर शॉट ले लिए हैं और हम बाकी के लिए एक कैंप आयोजित करने के लिए तैयार हैं. हम पहले ही राज्य सरकार के साथ बातचीत कर चुके हैं और सरकार से अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें
Dengue In West Bengal: डेंगू के ‘डंक’ ने पश्चिम बंगाल की बढ़ाई चिंता, टूटा चार सालों का रिकॉर्ड