Kolkata Covid-19 Update: कोलकाता में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 300 से ज्यादा नए केस दर्ज
Kolkata Covid-19 Update: कोलकाता में एक बार फिर तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी के साथ जून में कोरोना संबंधी मौतों की संख्या भी बढ़ी है.
Kolkata Covid-19 Update: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 954 मामले दर्ज किए गए जबकि सोमवार को 551 मामले दर्ज किए गए थे. इसी के साथ मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.9% हो गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को दर्ज किए गए सभी मामलों में से लगभग 50% कोलकाता से सामने आए हैं.
कोलकाता में जून में बढ़ी कोरोना संबंधी मौतों की संख्या
कोलकाता के संक्रामक रोग व बेलियाघाटा जनरल अस्पताल में इस समय 24 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. शहर के अधिकांश निजी अस्पतालों में भी कोविड -19 रोगियों की संख्या में क्रमिक वृद्धि देखी जा रही है. रोगियों की संख्या अधिक होने के कारण, मृत्यु की संख्या जो पूरे मई में तीन से कम हो गई थी, जून में बढ़कर 12 हो गई है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा घबराने की नहीं है जरूरत
वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने फिर से वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को स्वीकार किया है लेकिन ये भी कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि केवल कुछ ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती जरूरत पड़ी है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि," पॉजिटिव केस में तेजी से इजाफा हो रहा है और हाई पॉजिटिविटी रेट भी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का संकेत है. हालांकि, हमें पैनिक बटन दबाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अस्पताल में भर्ती दर में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है. हम सतर्क हैं और सभी उपाय किए जा रहे हैं. "
ये भी पढ़ें