Kolkata News: कोलकाता के अस्पताल पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'ऑपरेशन थिएटर में मेरे साथ...'
महिला ने आगे कहा, 'मेरे बाएं साइड में कोई शख्स खड़ा था जो मुझे गलत तरीके से टच कर रहा था. मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी.
Kolkata News: कोलकाता के एक अस्पताल (Kolkata Hospital) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने ऑपरेशन थिएटर में उसके साथ छेड़छाड़ की है. महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत फूल बागान थाने में की है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का कहना है कि 4 जनवरी को फूल बागान इलाके के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. गाल ब्लैडर की सर्जरी के लिए 5 जनवरी की सुबह ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया गया. महिला ने कहा कि ऑपरेशन के लिए मुझे सुबह 8 बजे ओटी में शिफ्ट किया गया. इसके बाद 9 बजे के करीब एनेस्थीसिया दिया गया. एनेस्थीसिया की वजह से मैं हिल नहीं सकी. बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझे कोई गलत तरीके से छू रहा था.
महिला ने कही ये बात
महिला ने कहा, 'ऑपरेशन के लिए मुझे सुबह 8 बजे ओटी में शिफ्ट किया गया. इसके बाद 9 बजे के करीब एनेस्थीसिया दिया गया. एनेस्थीसिया की वजह से मैं हिल नहीं सकी. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मुझे कोई गलत तरीके से छू रहा था.' महिला ने आगे कहा, 'मेरे बाएं साइड में कोई शख्स खड़ा था जो मुझे गलत तरीके से टच कर रहा था. मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. जब मुझे होश आया तो देखा कि मेरे शरीर पर निशान थे.'
पुलिस से की शिकायत
इस मामले को लेकर महिला ने शुक्रवार को फूल बागान थाने में लिखित शिकायत की गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कथित छेड़छाड़ की जांच शुरू कर दी है. महिला की मेडिकल जांच भी कराई गई है. पुलिस ने बताया कि महिला ने जो आरोप लगाया है वह बहुत गंभीर हैं. एक अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.