Kolkata Crime News: कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में अपने दोस्तो के साथ घूमने गई एक 15 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और कपड़े उतारने व यौन उत्पीड़न करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ साइकिल पर घूमने के लिए गई थी. उसी दौरान तीन आरोपी उसे सुनसान सीमेंट फैक्ट्री के पीछे घसीटकर ले गए. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसके कपड़े उतारे, फोटो खिंचे और उसका यौन उत्पीड़न भी किया. आरोपियों ने लड़की के दोस्त के साथ भी मारपीट की और उसका मोबाइल भी छिन लिया. पीड़िता और उसका दोस्त किसी तरह उनके चंगुल से भागे.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तीनों आरोपियों को आईपीसी की कई धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस ने बुधवार देर रात तक गिरफ्तार किए गए लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है. सूत्रों ने बताया कि एक आरोपी ने कुछ साल पहले न्यू टाउन में पुलिस जीप भी चलाई थी, जबकि अन्य दो ने अजीबोगरीब काम किया था. लेकिन पुलिस ने डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है.
छात्रा ने अपनी शिकायत में कही ये बात
दसवीं कक्षा की छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, “ वह हटियारा में एक अलग अपार्टमेंट में रहती है, वह अपने दोस्त के साथ साइकिल की सवारी के लिए निकली थी और हिरण पार्क के करीब इको पार्क के गेट 6 के पास एक जगह पर गई थी. शाम के करीब 5.30 बजे, तीन लोग, जो पहले एक खेत के पास बैठे थे, वे सुनसान सड़क पर उसका और उसके दोस्त का पीछा करने लगे और लड़की पर भद्दे कमेंट करने लगे. जब दोस्त ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उस पर हमला कर दिया और उनकी साइकिल व मोबाइल छीन लिया और मारपीट की.
लड़की के कपड़े उतारे और सेलफोन पर बनाई फिल्म
लड़की ने शिकायत में लिखा, "एक आदमी ने मेरे दोस्त की पिटाई की और उसे कहीं ले गया, जबकि दूसरा मुझे एक सीमेंट कारखाने के पीछे एक सुनसान इलाके के पास एक बड़ी झाड़ी में ले गए" उसने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके कपड़े उतार दिए और अपने सेलफोन पर फिल्म बनाते समय उसका यौन शोषण किया.
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार
पीडिता के मुताबिक आरोपी उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने वाले थे लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रही और अपने दोस्त को पुकारने लगी, जो कुछ ही दूरी पर पड़ा हुआ था. दोनों इलाके से तब तक भागते रहे जब तक कि वे एक आदमी के सामने नहीं आ गए और उन्होंने उससे मदद मांगी. आदमी ने लड़की को अपना फोन दिया और उसने दोस्त की मां को फोन किया. इसके बाद महिला मौके पर पहुंची और मंगलवार तड़के उन्हें ईको पार्क थाने ले गई. लड़की द्वारा दी गई डिटेल्स और नामों के आधार पर, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अपने सूत्रों को भी सक्रिय कर दिया और तीनों आरोपियों को मंगलवार शाम तक गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें