Kolkata Crime News: 80 लाख का सोना चुराने के लिए शख्स ने खुद को किया जख्मी, फिर पुलिस ने ऐसे खोली पोल
कोलकाता में एक सोने की कटिंग वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारी ने खुद सोने की छड़ें चुराकर पुलिस को डकैती की मनगढ़ंत कहानी सुना दी. अपनी बात को सच साबित करने के लिए उसने खुद को चोट भी पहुंचाई
Kolkata Crime News: कोलकाता (Kolkata) की गिरीश पार्क पुलिस (Girish Park Police) ने सोने की कटिंग वर्कशॉप के एक कर्मचारी और उसके छोटे भाई को कथित तौर पर 80 लाख रुपये की सोने की छड़ें चुराने और फिर डकैती की कहानी गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी, नीतीश रॉय (29) उर्फ तारक ने अपनी डकैती की कहानी को सच साबित करने के लिए खुद को ही नुकसान पहुंचा था, ताकि ये साबित कर सके कि उस पर "हमला" किया गया था और उसे "कई टांके" आए थे. हालांकि आरोपी पकड़े गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से सात सोने की छड़ें बरामद की हैं. इनमें से छह का वजन 116 ग्राम और एक का वजन 743 ग्राम है.
राजेंद्र मलिक स्ट्रीट पर स्थित जोरासांको अबासन के सिक्योरिटी गार्ड ने स्थानीय पुलिस को फोन कर "डकैती" के बारे में सूचना दी थी. उसने बताया था कि दो बदमाश टैक्सी में आए थे और वे सोना चुराकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान गार्ड ने दावा किया कि सिर पर चोट लगने से रॉय घायल हो गया था.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में जुर्म किया कबूल
पुलिस ने कहा कि सोने की फैक्ट्री ओडिशा के कटक के एक जौहरी प्रस शाह की है. यहां सोऩे की बड़ी छड़ों को छोटे टुकड़ों में काटने का काम होता है.यहां एक फ्लैट में वर्कशॉप है, वहीं कर्मचारी दूसरे फ्लैट में रुके थे. घटना के वक्त राय अकेला था. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “लंबी पूछताछ के बाद, दमदम निवासी आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. हमने मंगलवार की तड़के उसके छोटे भाई नितिन को भी गिरफ्तार कर लिया है. उल्टाडांगा में नेताजी बॉयज स्पोर्टिंग क्लब के पीछे एक सुनसान जगह से चुराया गया सोना भी बरामद कर लिया गया है. ”
आरोपी की नौकरी छोड़कर पैसों के साथ सैटल होने की थी प्लानिंग
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कुछ दिनों के बाद नौकरी छोड़कर फिर चोरी की गई छड़ें बेचकर सैटल होने की सोच रहा था. एक अधिकारी ने कहा, 'वह यहां दो साल से काम कर रहा था और वर्कशॉप में लूट को अंजाम देने की गुंजाइश तलाश रहा था. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि लूट में अन्य शामिल तो नहीं थे.
ये भी पढ़ें