Kolkata Crime News: कोलकाता के न्यू टाउन में चल रहा फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर सील, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
Kolkata के बिधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने न्यू टाउन में चलाए जा रहे एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर को सील कर दिया है. पुलिस ने कंपनी के 10 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है.
Kolkata Crime News: कोलकाता (Kolkata) की बिधाननगर पुलिस (Bidhannagar Police) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक फर्जी कॉल सेटंर (Fake Call Centre) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने न्यू टाउन में प्रीमियम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बाहर चल रहे 360-सीटर फ्रॉड कॉल सेंटर को सील कर दिया है. पुलिस के मुताबिक कॉलर्स पिछले पांच सालों से खुद को माइक्रोसॉफ्ट के एग्जीक्यूटिव के तौर पर प्रेजेंट कर टेक्निकल सपोर्ट देने के बहाने जर्मनी, अमेरिका, पुर्तगाल और चेक रिपब्लिक को लोगों को धोखा दे रहे थे और उनसे एक क्रिप्टोक्यूरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से भुगतान करा रहे थे.
पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के 10 कर्मियों को किया अरेस्ट
पुलिस ने कॉल सेंटर के 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से नौ की उम्र 19 से 28 के बीच है.हालांकि कॉल सेंटर का डायरेक्टर और कई अन्य सीनियर अधिकारी भागने में कामयाब रहे. बता दें कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिधाननगर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की एक टीम ने सोमवार की देर रात न्यू टाउन के मणि कासाडोना बिल्डिंग में रेवरेंट इंफोसर्व प्राइवेट लिमिटेड के आठवीं मंजिल पर स्थित कार्यालय पर छापा मारा था.
कॉल सेंटर का डायरेक्टर और अन्य अधिकारी भाग निकले
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि, “आरोपियों ने एक बड़ा ऑफिस बनाया हुआ था जोकि एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की तरह ही दिखता था. जब हमने वहां अपनी पहचान बताई तो ऑफिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने जल्दबाजी में वहां से निकलने की भी कोशिश की लेकिन हमने गेट को ब्लॉक कर दिया था,हालांकि हमें नहीं पता था कि दो गुप्त दरवाजे थे जो बिल्डिंग के एक अलग स्तर की ओर ले जाते थे, जिसका इस्तेमाल कर कॉल सेंटर का डायरेक्टर और अन्य अधिकारी भाग निकले. ”पुलिस ने कॉल सेंटर के उन 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें फर्म की गतिविधियों और वित्तीय लेन-देन के बारे में काफी जानकारी है और वे धोखाधड़ी से भी अवगत थे. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें