Kolkata Crime News: कोलकाता से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां बिजनेस शुरू करने के बहाने एक शख्स ने 19 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मानिकतला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है.


बिजनेस शुरू करने के बहाने की थी 19 लाख रुपये की ठगी


बता दें कि मानिकतला पुलिस ने 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी मोहम्मद तौसिफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस दो और आरोपियों मसूद आलम और मोहम्मद रफीक की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि गिफ्तार किए गए आरोपी ने खुद को व्यवसायी बताकर शिकायतकर्ता को प्लास्टिक के सामान के आयात और निर्यात के लिए एक संयुक्त व्यवसाय शुरू करने के बहाने पैसे की ठगी की थी.


झारखंड से गिरफ्तार किया गया है आरोपी


पुलिस ने बताया कि बिजनेस शुरू करने के नाम पर आरोपी ने पीड़त से लाखों रुपये ले लिए थे और रुपये मिलते ही वह फरार हो गया. उन्होंने न तो कोई व्यवसाय शुरू किया और न ही पीड़ित को पैसे लौटाए. बता दें कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तौसीफ को झारखंड से गिरफ्तार किया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया हैऔर स्थानीय अदालत में पेश किया गया है.


ये भी पढ़ें


Kolkata Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, यहां चेक करे कोलकाता शहर में आज क्या है तेल की अपडेटेड कीमत?


Arpita Mukherjee News: अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद हुई दो डायरियां उगल सकती हैं गहरे राज