Kolkata: शारीरिक संबंध बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करता था कारोबारी, लैपटॉप से मिले 182 अश्लील वीडियो
Kolkata Cyber Crime: कोलकाता के दो कोरोबारी पहले महिलाओं के साथ अंतरंग वीडियो बनाते थे फिर उनको ब्लैकमेल करते थे. आरोपियों के लैपटॉस से 182 प्राइवेट वीडियो मिले हैं.
Kolkata Cyber Crime: कोलकाता पुलिस ने महिलाओं के साथ अंतरंग वीडियो बनाने और उनको ब्लैकमेल कर जबरन पैसा वसूली के आरोप में बड़े कारोबारी घरानों के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों कारोबारी महिलाओं के साथ प्राइवेट टाइम बिताने के दौरान चोरी छिपे विडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. प्राइवेट टाइम के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर दोनों कारोबारी महिलाओं से पैसा मांगते थे. जानकारी के मुताबिक दोनों कारोबारी महिलाओं से अब तक लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों कारोबारी पहले महिलाओं के साथ रिलेशनशिप बनाता थे, फिर आरोपी उनके साथ समय बिताते थे और अंतरंग पलों को रिकॉर्ड कर लेते थे. दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसका नाम आदित्य अग्रवाल और अनीश लोहरुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता पुलिस इन आरोपियों के साथ इनके एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के लैपटॉप को भी जब्त कर लिया. पुलिस को इस लैपटॉप में से 182 वीडियो मिले हैं. दोनों आरोपी 2013 से महिलाओं के साथ समय बिताने का वीडियो बनाते थे. हालांकि ये मामला पुराना बताया जा रहा है.
दोनों कारोबारियों को साइबर सेल ने दबोचा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी महिलाओं के साथ अपने अंतरंग पलों के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर अभी तक लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं. हालांकि यह खबर पुरानी है. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था. बता दें कि इन दोनों आरोपियों को जासूसी विभाग के साइबर सेल ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: West Bengal SSC Scam: 'मैं मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा हूं,' PMLA कोर्ट के सामने बोले पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी