(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kolkata Dengu Update: कोलकाता में इस साल अब तक डेंगू के 2,800 केस दर्ज, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जताई ये आशंका
Kolkata Dengu Cases: कोलकाता में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू के ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. इस पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने चिंता जताई है.
Dengu In Kolkata: कोलकाता में इस बार पिछले साल की तुलना में डेंगू के मामलों में ज्यादा तेजी देखी गई है, पिछले साल की तुलना में इस वर्ष ज्यादा डेंगू के मामले देखने को मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस साल एक जनवरी से पांच अक्टूबर तक कोलकाता शहर में डेंगू के 2,800 मामले दर्ज किए गए हैं. अधिकारी के अनुसार, 2019 में इसी अवधि के दौरान शहर में 1,630 डेंगू (Dengue)के मामले दर्ज किए गए थे. इसी अवधि के दौरान 2020 और 2021 में डेंगू के मामलों के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. अधिकारी ने संपर्क करने पर बताया कि महानगर में पहले 40 हफ्तों में डेंगू के 654 मामले सामने आए हैं, जो 2018 के बाद से सबसे ज्यादा है. 2019 में, बंगाल में कुल 6,157 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा "कोलकाता के साथ-साथ अन्य पड़ोसी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में डेंगू के मामले देखे गए हैं. कोलकाता में हमने डेंगू के मामलों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखी है. जनवरी के बाद से, हमने अकेले कोलकाता में 2,800 मामले पाए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बंगाल में रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों से डेंगू के 792 नए मामले सामने आए.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इस साल मानसून का जिक्र करते हुए महानगर और राज्य के अन्य हिस्सों में और उसके आसपास डेंगू के मामलों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका व्यक्त की. "इस साल डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ने की संभावना है. बारिश के कारण रुका हुआ पानी साफ नहीं हो रहा है और जिससे मच्छरों का प्रजनन तेजी से देखने को मिलता है.
इसे भी पढ़ें: