Kolkata Dengue: कोलकाता शहर में डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. शहर में अब तक डेंगू के मामलों की संख्या पिछले छह साल के रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है. कोलकाता में पिछले सात दिनों में डेंगू के 467 मामले सामने आए हैं और इस साल अब तक कुल 1,525 मामले दर्ज किए गए हैं. दोनों आंकड़े 2017 के बाद से सबसे ज्यादा हैं. वहीं मानसून अभी बाकी है, ऐसे में  स्वास्थ्य विशेषज्ञों को डर है कि डेंगू का खतरा अभी जारी रह सकता है.


कोलकाता में 38वें सप्ताह में इस साल सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 38वें सप्ताह 2017 से 2022 तक में जिलेवार तुलना ने इस वर्ष कोलकाता सहित कई जिलों में डेंगू के मामलों की संख्या में भारी वृद्धि दिखाई है. यहां तक ​​​​कि जब 2019 में राज्य में बड़े पैमाने पर डेंगू ने कहर ढाया था तब भी 38 वें सप्ताह में कोलकाता की गिनती 239 थी और संचयी गणना (38 वें सप्ताह तक) 1,052 थी. वहीं 2018 में, संख्या क्रमशः 191 और 1,097 थी. बता दें कि 2021 में, शहर में 38वें सप्ताह में केवल 59 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 38वें सप्ताह तक कुल मामले केवल 289 थे. वहीं 2020 में, संख्या क्रमशः 62 और 453 थी. वर्तमान में, राज्य के अस्पतालों में 1,000 से अधिक डेंगू पॉजिटिव रोगियों का इलाज चल रहा है.


राज्य में डेंगू का क्युमुलेटिव काउंट कम है
गौरतलब है कि राज्य में इस साल डेंगू के मामलों में इजाफा होने के बाद बावजूद,  संचयी डेंगू संख्या 15,292 ही है जो 2019 में 38 वें सप्ताह तक दर्ज की गई 23,299 से कम है. बता दें कि उत्तर बंगाल में सबसे अधिक डेंगू की संख्या दर्ज की गई है, इसके बाद हावड़ा, जलपाईगुड़ी और पश्चिम बर्दवान का स्थान है.


कोलकाता में डेंगू के 15सौ मामले आबादी के लिहाज से चिंताजनक नहीं
आईसीएमआर-एनआईसीईडी की पूर्व वैज्ञानिक दीपिका सूर ने कहा, " कोलकाता में 1,500 मामले आबादी को देखते हुए बहुत खतरनाक नहीं हैं, हमें संक्रमण को प्रतिबंधित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. एक सकारात्मक पहलू स्वास्थ्य विभाग और केएमसी द्वारा सावधानीपूर्वक डेटा कलेक्शन है, जो उछाल का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण होगा."


ये भी पढ़ें


Kolkata Traffic Updates: कोलकाता में आज ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, इन रूट्स पर जानें से बचें


Mamata Banerjee Lifestyle: फिटनेस के लिए हर रोज ट्रेडमिल पर 5-6 किमी चलती हैं ममता बनर्जी, जानिए पूरा डाइट प्लान