Kolkata Dengue Update: कोलकाता में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसी के साथ शहर में डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. गौरतलब है कि कोलकाता में मंगलवार को डेंगू से दो और मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ पिछले दो दिनों में वेक्टर जनित बीमारी से मरने वालों की संख्या अब चार हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में डेंगू के ताजा मामलों की संख्या 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है और पहली बार 1 हजार 375 मामले दर्ज किए गए हैं.


बीते 24 घंटों में कोलकाता में डेंगू से दो मरीजों की हुई मौत
बता दें कि बीते 24 घंटों में कोलकाता में डेंगू से मरने वाले दो मरीजों में से एक ढाकुरिया की 65 वर्षीय महिला थी और दूसरी मरीज हरिदेवपुर की 90 वर्षीय महिला थी. वहीं इससे पहले सोमवार को शहर के दो अस्पतालों में साल्ट लेक के पांच वर्षीय बच्चे और जॉयनगर की 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. रविवार को शहर के एक अस्पताल में हावड़ा निवासी एक व्यक्ति की भी मौत हो गई थी.


डेंगू के बढ़ते मामलों पर अधिकारियों ने क्या कहा?
वहीं अधिकारी के मुताबिक, खुले नाले, खुले कूड़े के ढेर और टॉली के नाले के किनारे जमा कचरे के कारण स्थिति बिगड़ गई है. स्थानीय पार्षद रत्ना सूर ने कुछ स्थानीय लोगों पर घर पर पानी जमा होने देने का आरोप भी लगाया है. साथ ही कहा है कि ये लोग नागरिक कार्यकर्ताओं के साथ सहयोग भी नहीं कर रहे हैं. वहीं एक मृतक के बेटे बिमल चक्रवर्ती ने कोलकाता नगर निगम की ओर से निष्क्रियता का आरोप लगाया है.


डेंगू बुखार के क्या है लक्षण


तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, भूख की कमी, उल्टी, डायरिया, आंखों में दर्द, थकान, सुस्ती, घुटने का दर्द, शरीर में लाल धब्बे, नाक से खून ये सब डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के दिखाई देने पर फौरन डॉक्टर के पास जाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं. डेंगू के लक्षण आम तौर पर संक्रमण के चार से छह दिनों बाद शुरू होकर 10 दिनों तक रह सकते हैं. ध्यान रहे कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयों का सेवन बिल्कुल न करें.


डेंगू से कैसे कर सकते हैं बचाव



  • अपने आस-पास या घरों में पानी जमा न होने दें.

  • कूलर का पानी बार-बार बदलते रहें और मच्छर मारने की दवा का छिड़काव भी करें.

  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना ना भूलें.

  • बुखार ज्यादा है दो से तीन दिन हो गए हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए जाएं.

  • डॉक्टर की सलाह के बिना किसी दवा का सेवन न करें.

  • शरीर में पानी का कमी ना हो इसके लिए लिक्विड का सेवन बेहद जरूरी है.


ये भी पढ़ें


Durga Puja 2022: कोलकाता में पहली बार बनाया गया Pet Friendly दुर्गा पूजा पंडाल, पुलिस के चार कुत्ते बने चीफ गेस्ट


Kolkata: दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में भारी बारिश का अनुमान, आयोजकों ने कसी कमर