Kolkata Dengue Update: कोलकाता में गुरुवार को एक 12 साल के बच्चे की डेंगू से मौत हो गई थी. डेंगू से हुई बच्चे की मौत के मामले को गंभीरता मानते हुए 24 घंटे के बाद कोलकाता नगर निगम स्वास्थ्य विभाग (Kolkata Municipal Corporation Health Department) की एक रैपिड एक्शन टीम ने शुक्रवार को कालीघाट के आस-पास एक विशेष अभियान चलाया.


केएमसी टीम ने डेंगू की स्थिति का लिया जायजा
केएमसी के मुख्य वेक्टर नियंत्रण अधिकारी देबाशीष बिस्वास के नेतृत्व में टीम ने महिन हलदर स्ट्रीट और उसके आसपास के विभिन्न घरों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगहों पर पानी भरा हुआ पाया गया जो कि मच्छरों के पैदा होने की बड़ी वजह बनता है. वहीं केएमसी स्वास्थ्य विभाग अब कालीघाट के कुछ इलाकों को लेकर सतर्क हो गया है क्योंकि विभाग ने इस सीजन में 21 डेंगू पॉजिटिव मामले दर्ज किए हैं. हालांकि केएमसी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि विभाग ने अब तक 250 डेंगू के मामले दर्ज किए हैं जो इस समय के अन्य वर्षों की तुलना में कम मामले हैं.


केमसी ने शहर भर में चलाया डेंगू विरोधी अभियान


कालीघाट के आस-पास के इलाकों के अलावा, नागरिक निकाय ने शुक्रवार को शहर भर में अपने डेंगू विरोधी अभियान को तेज कर दिया, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पिछले डेढ़ दशकों में डेंगू के मामलों की संख्या हमेशा ज्यादा रही है.वहीं इससे पहलेउप महापौर अतिन घोष और स्थानीय पार्षद प्रबीर मुखर्जी दोनों ने कहा था कि नगर निकाय को यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित अभियान चलाना होगा कि बारिश का पानी जमा न हो.. घोष के अनुसार, नगर निकाय का वेक्टर नियंत्रण विभाग कालीघाट क्षेत्र में कुछ गलियों में बंद या परित्यक्त परिसर से रुके हुए पानी और कचरे के ढेर को साफ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.