Kolkata Gold-Silver Price Today 22 June 2022: वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय बाजार में बुधवार, 22  जून को सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट जारी हो गए हैं. वहीं हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज पीली धातु की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. वहीं चांदी के दाम की कम हो गए हैं. बात करें कोलकाता शहर की तो यहां भी आज सोने-चांदी के दाम में कमी आई है. गौरतलब है कि देश के ज्यादातर शहरों में सोने का अलग-अलग भाव होता है. चलिए यहां जानते हैं कोलकाता में आज सोने-चांदी की ताजा कीमत क्या हैं?


कोलकाता में सोने -चांदी का आज क्या है ताजा भाव ?


कोलकाता शहर में 22 जून, बुधवार को सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक आज कोलकाता में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47 हजार 450 रुपये हो गया है. जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव आज 51 हजार 760 रुपये है.


कोलकाता में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 745 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 960 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 450 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 74 हजार 500 रुपए


कोलकाता में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 176 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 408 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 760 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 17 हजार 600 रुपए


कोलकाता में आज चांदी की ये है कीमत


बात करें चांदी की तो कोलकाता में आज चांदी के दाम कम हो गए हैं. आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 60 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.


ये भी पढ़ें


कोलकाता: स्कूलों के आसपास की जगहों को 'नो पार्किंग जोन' बनाएगी ट्रैफिक पुलिस, मेन सड़कों पर लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति


Kolkata School Extra Classes: कोलकाता के कुछ स्कूलों में छात्रों की एक्स्ट्रा क्लासेज लेने पर हो रहा विचार, सिलेबस पूरा कराने पर रहेगा जोर