Kolkata Gold-Silver Price Today 27 June 2022: अमेरिका सहित जी-7 देशों द्वारा रूस से सोने के आयात पर बैन लगा दिया गया है जिसके बाद सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार की सुबह बढ़त देखी गई है. वहीं राष्ट्रीय बाजार में भी सोमवार, 27 जून को सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट जारी हो गए हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन  आज पीली धातु की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है. वहीं चांदी के दाम भी आज बढ़ गए है. बात करें कोलकाता शहर की तो यहां भी गोल्ड के दाम आज तेजी आई है. गौरतलब है कि देश के ज्यादातर शहरों में सोने का अलग-अलग भाव होता है. चलिए यहां जानते हैं कोलकाता में आज सोने-चांदी की ताजा कीमत क्या हैं?


कोलकाता में सोने -चांदी का ताजा भाव क्या है ?


कोलकाता शहर में, 27 जून, सोमवार को सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक आज कोलकाता में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47 हजार 650 रुपये हो गया है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव आज 51 हजार 980 रुपये हो गया है. 


कोलकाता में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 765 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 120 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 650 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 76 हजार 500 रुपए


कोलकाता में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 198 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 584 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 980 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 19 हजार 800 रुपए


कोलकाता में आज चांदी की ये है कीमत


बात करें चांदी की तो कोलकाता में आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 500 रुपये का उछाल आया है. इसी के साथ आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 60 हजार 300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं कल चांदी 59 हजार रुपये 800 प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. 


ये भी पढ़ें


Kolkata Police Recruitment 2022: कोलकाता पुलिस में कॉन्सटेबल की बंपर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट, जानें प्रोसेस


पैगंबर मोहम्मद विवाद: कोलकाता पुलिस ने नवीन जिंदल के खिलाफ दर्ज की FIR, नुपुर शर्मा अभी तक नहीं हुईं पेश