Kolkata Gold-Silver Price Today 29June 2022: देश के सर्राफा बाजारों में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, 29 जून, बुधवार को गोल्ड-सिल्वर की ताजा कीमत जारी हो गई है. आज पीली धातु की कीमत में काफी गिरावट देखी जा रही है वहीं चांदी के भाव भी गिर गए हैं. बात करें कोलकाता के सर्राफा बाजार की तो यहां भी आज गोल्ड के दाम घट गए हैं. गौरतलब है कि देश के ज्यादातर शहरों में सोने का अलग-अलग भाव होता है. चलिए यहां जानते हैं कोलकाता में आज सोने-चांदी की ताजा कीमत क्या हैं?


कोलकाता में सोने -चांदी की लेटेस्ट कीमत क्या है ?


कोलकाता शहर में, 29 जून, बुधवार को सोने के भाव घट गए हैं. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक आज कोलकाता में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 900 रुपये की गिरावट के साथ 46 हजार 750 रुपये है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव आज 980 रुपये की गिरावट के बाद 51 हजार रुपये हो गया है. 


कोलकाता में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 675 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 400 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 750 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 67 हजार 500 रुपए


कोलकाता में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने की लेटेस्ट कीमत क्या है ?



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 100 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 40 हजार 800 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 10 हजार रुपए


कोलकाता में आज चांदी की ये है कीमत


बात करें चांदी की तो कोलकाता में आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 5300 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. इसी के साथ आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 65 हजार 300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं कल चांदी 60 हजार रुपये  प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. 


ये भी पढ़ें


Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब होगी भारी बारिश, जानिए लेटेस्ट अपडेट


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में क्या आज फिर बढ़ गई है पेट्रोल-डीजल की कीमत? अपडेटेड रेट यहां चेक करें