Kolkata Green Sea Turtle: रविवार को सुंदरबन (Sunderbans) से एक हरे समुद्री कछुए (Green Sea Turtle) को बचाया गया. गौरतलब है कि आईयूसीएन रेड लिस्ट (IUCN Red List) में लुप्तप्राय माने जाने वाले इस कछुए का यहां मिलना एक दुर्लभ घटना मानी जा रही है. इसकी वजह ये है कि हरे समुद्री कछुए मुख्य रूप से अटलांटिक और प्रशांत महासागरों में पाए जाते हैं.


कछुए को मेडिकल देखरेख में रखा गया है


वहीं दक्षिण 24 परगना के डीएफओ मिलन मंडल ने बताया कि जुवेनाइल कछुए को मतला रेंज के कर्मचारियों ने तलदी से बचाया था. फिलहाल झारखली के सुंदरबन वाइल्ड एनिमल पार्क (Sunderbans Wild Animal Park) में इसे चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है. मंडल ने आगे कहा कि इसे समुद्र के पास छोड़ा जाएगा. ”


समुद्री ग्रीन कछुए का भारत में दिखना दुर्लभ


बता दें कि हरे समुद्री कछुए को काला (समुद्री) कछुआ या प्रशांत हरा कछुआ (Pacific Green Turtle) भी कहा जाता है. इसका सामान्य नाम आमतौर पर इसके आवरण के नीचे हरी वसा को दर्शाता है.टर्टल सर्वाइवल एलायंस (टीएसए) में भारत कार्यक्रम के प्रमुख शैलेंद्र सिंह ने कहा, "यह हिंद महासागर में भी पाया जाता है, और यहां इसे देखना दुर्लभ माना जाता है.”


ये भी पढ़ें


Corona in Kolkata: सावधान! भरने लगे कोलकाता के अस्पताल, कई जगह फिर से शुरू किया गया कोविड वार्ड, जानिए क्या हैं हालात


Kolkata Police Recruitment 2022: कोलकाता पुलिस में कॉन्सटेबल की बंपर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट, जानें प्रोसेस