LPG Price Hike in Kolkata: आम आदमी महंगाई से परेशान है. हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में कोलकाता वालों को बुधवार, 6 जुलाई यानी आज फिर महंगाई का करंट लगा है. दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एक बार फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर(14.2 Kg LPG Cylinder) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. गौरतलब है कि आज एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ाए गए हैं और कीमतों में बदलाव आज से ही प्रभावी कर दिया गया है. यानी कोलकाता में रसोई गैस महंगी हो गई है.


5 किलोग्राम वाला सिलेंडर कितना हुआ महंगा?


गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा कर दिया है. बता दें कि 5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गई है. 


कोलकाता (Kolkata) में कितने बढ़े घरेलू LPG सिलेंडर के दाम?


कोलकाता में आज रसोई गैस पर 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है.कीमत में इजाफा किए जाने के बाद अब कोलकाता में, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1079.00 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि इससे पहले यहां घरेलू सिलेंडर 1029.50 रुपये का मिल रहा था.


कोलकाता (Kolkata) में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आज कितनी हुई कम?


वहीं 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत कम कर दी थी. गौरतलब है कि कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर 198 रुपये की कटौती की गई थी. आज फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गई है. जिसके बाद कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2132 रुपये हो गई है.


हर शहर में क्यों होती हैं एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत अलग-अलग


एलपीजी सिलेंडर की कीमतें क्षेत्र के वैट और परिवहन लागत के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं. इसकी गणना कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भी की जाती है. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों को ध्यान में रखते हुए खुदरा विक्रेता प्रत्येक महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में पेट्रोल-डीजल आज किस कीमत पर मिल रहा है? ताजा रेटलिस्ट यहां करें चेक


Mamata Banerjee News: SIT करेगी सीएम ममता के आवास में घुसपैठ मामले की जांच, लोहे की रॉड लेकर घुसा था हाफिजुल मुल्ला