LPG Price Reduced in Kolkata: देश में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम 1 अगस्त 2022 को घटा दिए गए हैं. यानी एलपीजी सिलेंडर पर महंगाई से आम आदमी को राहत मिली है. गौरतलब है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आज 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. इसी के साथ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज से 36 रुपये कम कर दिए गए हैं. वहीं कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 36.50 रुपये सस्ता हो गया है.
कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत क्या है?
कोलकाता महानगर में आज एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर 36.50 रुपये कम हो गए हैं. जिसके बाद शहर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से 2095.50 रुपये हो गए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम 2132.00 रुपये प्रति सिलेंडर था.
कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम कम होने से किन्हें होगा फायदा
गौरतलब है कि कोलकाता में एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर पर आज महंगाई से राहत देते हुए 36.50 रुपये घटा दिए गए हैं. जिसके बाद आज से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 36.50 रुपये सस्ता हो गया है. इसका सीधा फायदा रेस्टोरेंट, होटल, ढे और अन्य कमर्शियल यूज करने वालों को होगा.
क्या घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी घटे हैं?
बता दें कि आज सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में आज न तो कोई कटौती की गई है ना ही रेट में इजाफा हुआ है. फिलहाल 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई वाले रेट पर 1079.00 रुपये प्रति सिलेंडर पर ही मिल रहा है.
ये भी पढ़ें