Kolkata: लाइव स्टंट दिखाने हाथ-पैर जंजीर से बांधकर नदी में उतरा था जादूगर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोंगटे खड़े हो गए
Kolkata Magician Drown In River: कोलकाता में एक जादूगर लाइव स्टंट दिखाते हुए अपना हाथ-पैर बांधकर पानी में उतर गया. लेकिन जादूगर पानी से वापस ऊपर नहीं आया.
![Kolkata: लाइव स्टंट दिखाने हाथ-पैर जंजीर से बांधकर नदी में उतरा था जादूगर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोंगटे खड़े हो गए Kolkata Magician drowned In River Magician death after showing live magic read full story Kolkata: लाइव स्टंट दिखाने हाथ-पैर जंजीर से बांधकर नदी में उतरा था जादूगर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रोंगटे खड़े हो गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/1b58d481c9bddfcf4a8d21f1838594151675853980851664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Magician Drown In River: कोलकाता में एक जादूगर को लाइव स्टंट दिखाना महंगा पड़ गया. एक जादूगर लाइव स्टंट दिखा रहा था. कोलकाता के इस जादूगर का नाम चंचल लाहिड़ी था. चंचल लाहिड़ी लोगो को हैरत में डालने के लिए अपने हाथ-पैर जंजीर से बांधकर नदी में उतर गया था. लेकिन जादूगर नदी से बाहर ही नहीं आ पाया. जानकारी के मुताबिक जादूगर लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसको यह महंगा पड़ गया. जादूगर नदी में उतरा लेकिन उसके बाद वह ऊपर ही नहीं आया. हालांकि यह खबर पुरानी है. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि वह लोगों को अपना जादू दिखा रहा था. वह लोगों को दिखाना चाहता था कि वह वापस पानी से बाहर आ सकता है. एक जानकारी के मुताबिक जादूगर अपने हाथ पैर जंजीर से बांधकर क्रेन की मदद से नदी में उतरा था. वह अपना जादू दिखाना चाहता था, लेकिन हुआ कुछ और ही, जादूगर पानी से वापस नहीं आया. नदी में उतरने के बाद जादूगर लापता हो गया.
जादूगर हावड़ा पुल के नीचे लोगों को जादू दिखा रहा था. वह इसके बाद अपना हाथ-पैर जंजीर से बांधकर नदी में उतर गया. जानकारी के मुताबिक यह हादसा नॉर्थ पोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हावड़ा पुल के नीचे हुआ. जादूगर चंचल लाहिड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. एक रिपोर्ट के मुताबिक जादूगर इससे पहले भी दो बार जंजीरों से खुद को बांधकर पानी से वापस लौट आने का करिश्मा दिखा चुका था. जानकारी के मुताबिक कोलकाता का यह जादूगर लोगों को अपना जादू दिखाया करता था. यह अपने काम में काफी एक्सपर्ट था. इसका पेशा जादू दिखाना था. चंचल का घर इसी से चलता था. जादूगर चंचल 41 साल का था.
पानी से बाहर नहीं निकला लाइव स्टंट दिखाने वाला जादूगर
जादूगर चंचल कोलकाता के सोनापुर का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से जादूगर का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया. पुलिस ने बताया कि चंचल जादू दिखाने के लिए अनुमति ली थी, लेकिन जादूगर स्टंट दिखाने से पहले उचित सुरक्षा नहीं किया था. सुरक्षा की इंतजाम में कमी रहने के कारण जादूगर पानी से वापस नहीं लौट पाया. वह पानी में कहीं खो गया. बता दें कि यह खबर पुरानी है. लोग इस वाक्य को अभी भी याद करते हुए जादूगर की कहानी सुनाते हैं. चंचल लाहिड़ी काफी दिनों से जादू का स्टंट दिखाता था. वह लोगों को खुश करने के लिए और हैरान करने के लिए ऐसा स्टंट किया करता था. लोग इसके जादू को देखकर काफी हैरान रह जाते थे. लेकिन उस दिन जादूगर की किस्मत खराब थी. स्टंट दिखाने पानी में उतरा लेकिन पानी से बाहर नहीं आया.
ये भी पढ़ें: West Bengal SSC Scam: 'मैं मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा हूं,' PMLA कोर्ट के सामने बोले पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)