Kolkata Airport: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport) पर एक व्यक्ति को बैग में चार गोलियां ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हवाईअड्डे के सूत्रों ने शनिवार (4 जनवरी) को बताया कि गिरफ्तारी नियमित जांच के दौरान शुक्रवार (3 जनवरी) देर रात को हुई, जब मोहम्मद गालिब के रूप में पहचाने जाने वाला व्यक्ति बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया (Air Asia) की उड़ान में सवार होने का प्रयास कर रहा था.


सूत्रों ने कहा कि बोडिर्ंग से पहले यात्रियों के हाथ के सामान की जांच और तलाशी के लिए जिम्मेदार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों ने देखा कि कतार में अपनी बारी का इंतजार करते हुए गालिब काफी बेचैन थे. उसके सामान की गहन जांच के बाद, सीआईएसएफ कर्मियों ने चार गोलियों का पता लगाया और गालिब को तुरंत हिरासत में ले लिया.


पुलिस ने शुरू किया जांच
पूछताछ करने पर, उसने खुलासा किया कि वह बेंगलुरु में एक रिश्तेदार से मिलने जा रहा था, लेकिन वह इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया कि वह गोलियां क्यों ले जा रहा था. उसके पास सामान के कानूनी कब्जे से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं था. इसके बाद सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों ने उसे स्थानीय पुलिस थाने के हवाले कर दिया. पुलिस अब यह जांच करने की कोशिश कर रही है कि गालिब का कोई पिछला आपराधिक इतिहास था या नहीं.


कुछ दिन पहले ऐसा ही माले आया था सामने 
कुछ दिन पहले ही कोलकाता एयरपोर्ट पर ऐसा ही मामला सामने आया था. कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक जाने वाले सामान की तलाशी के दौरान गुटखा के पैकेट से 40 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किये थे. विभाग ने इस घटना के एक वीडियो भी जारी किया था. वीडियो में देखा जा सकता था कि कस्टम विभाग के अधिकारी गुटखे के पैकेट खोल रहे थे और उसमें से अमेरिकी डॉलर निकला था.  गुटखे के पैकेट में से अमेरिकी डॉलर मिलने से वहां के लोग भी हैरान हो गए थे. 


ये भी पढ़ें: Watch: नासिक के कॉलेज कैंपस में दो लड़कियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो हुआ वायरल