Kolkata News: कोलकातावासियों के लिए आज बड़ा दिन है. दरअसल ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (East-West Metro) का सियालदह लिंक (Sealdah Link) सोमवार यानी आज से चालू कर दिया जाएगा. हालांकि इस मेट्रो का कॉमर्शियल रन गुरुवार से शुरू होगा. गौरतलब है कि यात्री सिर्फ 20 रुपये में सेक्टर V से सियालदह तक 21 मिनट में 9 किमी की दूरी तय कर सकते हैं. ट्रेनें सेक्टर V और सियालदह स्टेशनों के बीच 10 मिनट के अंतराल पर चलेंगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिखाएंगी ट्रेन को हरी झंडी
बता दें कि हावड़ा मैदान स्टेशन से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शाम करीब पांच बजे सियालदह मेट्रो स्टेशन से पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगी. नॉन फंक्शनल हावड़ा मैदान स्टेशन के किनारे पर एक मंच स्थापित किया गया है, जो पूर्व-पश्चिम मेट्रो के टर्मिनल स्टेशनों में से एक बन जाएगा (दूसरा सेक्टर वी है). शहर के रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को चलाने वाले मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने शनिवार को कहा था, "कोलकाता के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के सियालदह स्टेशन का लंबे समय से लंबित उद्घाटन सोमवार को आखिरकार हो जाएगा. इसका कमर्शियल ऑपरेशन गुरुवार से शुरू होगा."
साल 2025 तक 2 लाख यात्रियों के सफर करने की उम्मीद
मार्च 2020 इस लाइन का काम शुरू हुआ था. फिलहाल इस लाइन पर में छह स्टेशन हैं जो सेक्टर V से फूलबगान तक 6.6 किमी की दूरी तय करती है. एक बार सातवें स्टेशन और 2.3 किमी का स्ट्रेच मेट्रो सेवा में जुड़ने के बाद मेट्रो रेलवे को पूर्व-पश्चिम मेट्रो के साथ रोज 45,000 से 50,000 यात्रियों के आने की उम्मीद है.
मौजूदा वी-फूलबागान सेक्टर पर रोज 3,000 के करीब यात्री सफर करते हैं. चक्रवर्ती ने कहा, "सियालदह उपनगरीय यात्रियों के लिए शहर का गेटवे है. हम ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर को सार्थक बनाने के लिए पूर्वी रेलवे के सियालदह स्टेशन के अंदर इस स्टेशन पर बड़ा फैसला ले रहे हैं. इससे यात्री साल्ट लेक से यात्रा कर सकते हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "साल 2025 से, सेक्टर V और सियालदह के बीच रोज के यात्रियों की संख्या 2 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है."
ये भी पढ़ें