Kolkata News: सियालदह मेट्रो के उद्घाटन को लेकर मचा बवाल, CM को देर से न्योता मिलने से TMC खफा
सीएम ममता बनर्जी की बजाय स्मृति ईरानी को मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करने को लेकर काफी हंगामा हो रहा है. वहीं अब कोलकाता मेट्रो ने कहा है कि सीएम को भी न्यौता भेजा गया है.
Kolkata News: कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (East-West Metro) का सियालदह लिंक (Sealdah Link) सोमवार यानी आज से शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि इस मेट्रो का कॉमर्शियल ऑपरेशन गुरुवार से शुरू होगा. हावड़ा मैदान स्टेशन से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शाम करीब पांच बजे वर्चुअल मोड में सियालदह मेट्रो स्टेशन से पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगी. वहीं सीएम ममता बनर्जी की बजाय स्मृति ईरानी को आमंत्रित करने को लेकर विवाद हो रहा है. इस बीच मेट्रो रेलवे कोलकाता ने अपनी सफाई में कहा कि उसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भी ईस्ट-वेस्ट लाइन के सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के लिए न्यौता भेजा है.
सीएम आज उत्तरी पश्चिम बंगाल की यात्रा पर हैं
मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने पीटीआई को रविवार को बताया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और स्थानीय टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और टीएमसी विधायक नयना बंद्योपाध्याय और परेश पाल को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है. वहीं राज्य सचिवालय के एक सूत्र नबन्ना ने कहा, निमंत्रण प्राप्त हो गया है, लेकिन मुख्यमंत्री सोमवार को उत्तरी पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रहेंगी.
जनता के दबाव में आखिरी समय में भेजा गया है निमंत्रण
वहीं केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि जनता के दबाव से ‘‘आखिरी समय’’ आमंत्रण भेजा गया है. इस बीच टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने दावा किया कि, "यह और कुछ नहीं बल्कि बढ़ती सार्वजनिक आलोचना के बीच मेट्रो द्वारा अपनी गलती का अंतिम समय में एहसास है. वे सीएम की उत्तर बंगाल की योजनाबद्ध यात्रा के बारे में जानते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि वह इसमें शामिल न हो सकें." हालांकि उन्होंने कहा कि, "हम चाहते हैं कि सेवा लोगों के हित में निर्धारित समय के अनुसार ही शुरू हो."
बीजेपी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कही ये बात
वहीं बीजेपी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने यह जानने के बावजूद कि इस तरह के आधिकारिक निमंत्रणों को आमंत्रित लोगों तक पहुंचने में समय लगता है, इस मुद्दे पर हंगामा किया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "फिर भी, हमारे किसी भी विधायक या सांसद को राज्य सरकार के आधिकारिक कार्यक्रमों में निमंत्रण नहीं मिलता है. टीएमसी को खुद को आईने में देखना चाहिए."
सियालदह मेट्रो स्टेशन पर कमर्शियल सेवाएं कब शुरू होंगी
बता दें कि कोलकाता के सेक्टर 5 के आईटी हब को जोड़ने वाले सियालदह मेट्रो स्टेशन पर कमर्शियल सेवाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी यह ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का एक हिस्सा है, जिसका एक हिस्सा हुगली नदी के नीचे बनाया गया है. नया स्टेशन न केवल लाइन की सवारियों में वृद्धि करेगा, बल्कि उपनगरों में रहने वाले लोगों के लिए सियालदह में लोकल ट्रेनों से नीचे उतरकर आईटी हब तक आसानी से पहुंचने के लिए एक वरदान भी होगा.
ये भी पढ़ें