Kolkata News: पश्चिम बंगाल के सासंद सुदीप बंद्योपाध्याय (Sudip Bandyopadhyay) ने कोलकाता (Kolkata) में घर पर डिलिवरी होने से पहले गिफ्ट पार्सल (Gift Parcel) गायब होने को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक मुंबई में एक संगठन द्वारा सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को एक गिफ्ट पार्सल भेजा गया था, जिसमें एक शॉल, चांदी का सिक्का, कलाई घड़ी और अन्य कीमती सामान था. लेकिन कोलकाता में सांसद के घर पर डिलीवरी से पहले ही गिफ्ट पार्सल गायब हो गया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें संबंधित डिलीवरी एक्जीक्यूटिव भी शामिल है. हालांकि पार्सल अभी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने कहा कि पार्सल 30 जून को एक कूरियर एजेंसी के जरिए भेजा गया था. मुंबई संगठन ने पटना और चेन्नई में दो अन्य गणमान्य शख्सियतों को भी ऐसे ही पार्सल भेजे थे, दोनों को 4 जुलाई तक पार्सल मिल गए थे, लेकिन बंद्योपाध्याय के मध्य कोलकाता के आवास पर गिफ्ट पार्सल नहीं पहुंचा था.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
सासंद के असिस्टेंट भोलानाथ डे ने तलतला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा कि एजेंसी ने उनके साथ कुछ सीसीटीवी फुटेज शेयर किए हैं, जिससे पता चलता है कि पैकेज समय पर ट्रेन में लोड किया गया था, लेकिन इसे शालीमार स्टेशन पर नहीं उतारा गया. पुलिस ने कोलकाता और ट्रांजिट में पैकेज की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार तीन कूरियर अधिकारियों - दीपंजन सेन, अंकित सिंह और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया और उन्हें पुलिस हिरासत में लिया हैय उनसे पैकेज के बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें