Kolkata News: कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के खरीदारों की सुविधा के लिए शहर भर में पार्किंग लॉट्स में कम से कम 41 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का फैसला किया है. केएमसी कार पार्किंग विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक रेकी की जा चुकी है और ईवी स्टेशनों की स्थापना के लिए कुछ साइटों की पहचान की गई है.
अधिकारी ने कहा, "हम पार्किंग स्थल या उनके आस-पास की साइटों में चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए जगह की तलाश में हैं, जहां कार पार्क होने के दौरान प्लग इन और चार्ज हो सकें."
शहर में ज्यादा चार्जिंग स्टेशन ना होने से ईवी चालकर चिंतित
गौरतलब है कि कोलकाता की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक वाहन दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ज्यादा चार्जिंग स्टेशन ना होने की वजह से चालक थोड़ा चिंतित भी हैं. वहीं इलेक्ट्रिक कारों के एक डीलर का कहना है, "हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन अब पूरे चार्ज पर 150 किमी से 400 किमी की रेंज प्रदान करते हैं. लेकिन लोग अभी भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर चार्ज कम हो जाता है तो क्या होगा. इस परेशानी को दूर करने के लिए, पूरे शहर में अधिक चार्जिंग पॉइंट की जरूरत है. तभी ईवी ज्यादा से ज्यादा लोग अपनाएंगे.”
वर्तमान में शहर में कितने चार्जिंग स्टेशन हैं
बता दें कि वर्तमान में, शहर में कुछ चार्जिंग स्टेशन हैं, जिनमें धाकुरिया, गरियाहाट और सर्कस एवेन्यू शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि सर्कस एवेन्यू में केवल एक ईवी मालिक चार्जिंग स्टेशन का उपयोग करता है, जहां चार्ज करने की दर प्रति यूनिट बिजली की खपत के लिए 10 रुपये है. अन्य दो के पास महीनों से कोई कार प्लग नहीं है.बड़ी संख्या में ईवी के अभाव में चार्जिंग स्टेशनों का इस्तेमाल भी मिनिमम ही है. वहीं पश्चिम बंगाल परिवहन निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसों का बस और ट्राम डिपो में अपना चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है.
चार्जिंग स्टेशन के लिए किन इलाकों की हुई पहचान
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन स्थापित करते समय एक उचित भौगोलिक प्रसार की आवश्यकता होती है, बहुत कुछ ईंधन स्टेशनों की तरह जो वर्तमान में पूरे कोलकाता में हैं. जिन इलाकों की पहचान की गई है उनमें श्यामबाजार, बुराबाजार, चित्तरंजन एवेन्यू, कॉलेज स्ट्रीट, एस्प्लेनेड, पार्क सर्कस, एल्गिन रोड, गरियाहाट, बेहाला, अलीपुर, राशबिहारी एवेन्यू, बेहाला, टॉलीगंज और जादवपुर शामिल हैं.
केएमसी कार पार्किंग विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "स्पेस की तलाश अभी भी जारी है. अगर हमें ईवी चार्जिंग मशीनों की स्थापना के लिए पार्किंग स्थल पर पर्याप्त जगह नहीं मिलती है, तो हमें इन पार्किंग स्थल के आस-पास कुछ जगह ढूंढनी होगी."
ये भी पढ़ें