Kolkata News: कोलकाता के एंटली के रामलीला मैदान में रविवार को फेरिस व्हील से गिरने के बाद 26 वर्षीय महिला प्रियंका शॉ घायल हो गई थी. उन्हें सिर में काफी चोटें आई थी जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. वहीं एनआरएस अस्पताल में महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने मेले के आयोजक सहित 3 को किया गिरफ्तार
इधर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मेले के मालिक-सह-आयोजक चित्तरंजन साहा (55) और मोहम्मद उस्मान (50) और फेरिस व्हील ऑपरेटर बैद्यनाथ बचर (20) को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों पर आईपीसी की धाराओं के तहत मशीनरी के संबंध में लापरवाही बरतने, दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से गंभीर चोट पहुंचाने और एंटली पीएस में लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
मेले की सभी राइड्स कैंसिल
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि मेले को जारी रखने की अनुमति दी गई है, लेकिन सभी राइड्स को कैंसिल कर दिया गया है. इधर एक अधिकारी ने दावा किया, "आरोपी ने मेले के लिए अनुमति ली थी लेकिन राइड्स के बारे में कभी नहीं बताया."
महिला के गिरने के कारणों का लगाया जा रहा पता
वहीं एक अधिकारी ने कहा कि,प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि घटना के वक्त महिला अपनी सीट पर बैलेंस बनाकर नहीं बैठी थी. उन्होंने कहा कि “हमें यकीन नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन कई प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वह एक सेल्फी लेने की कोशिश करते समय गिर गई थी. कई अन्य ने दावा किया कि जब वह मुश्किल से अपनी सीट पर चढ़ने की कोशिश की थी तो उसी दौरान तेज झटका लगा था.जांच अधिकारी ने कहा, हम अभी भी गिरने के कारण का पता लगा रहे हैं.
तीन आरोपी गिरफ्तार
डीसी (ईएसडी) प्रियव्रत रॉय ने कहा, “रात के 8.45 बजे थे जब शॉ एक बड़े से पहिये से नीचे गिरी थी. उसे तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया और एमएसएफएस वार्ड में भर्ती कराया गया था. एफआईआर के मुताबिक आरोपी व्यक्ति जिम्मेदार थे क्योंकि उन्होंने केएमसी के आदेश का उल्लंघन करते हुए रथ यात्रा उत्सव के अवसर पर आयोजित मेले के अंदर बिजली से चलने वाले विशाल पहिये को खड़ा करके एक लापरवाहीपूर्ण कार्य किया था. हमारी जांच के आधार पर, हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ” गौरतलब है कि फेरिस व्हील तभी चल सकते हैं जब उनके पास केएमसी की अनुमति हो. 2008 की दुर्गा पूजा के दौरान देशप्रिया पार्क में एक दुर्घटना के बाद 2009 में सिविक पार्क विभाग ने इस पर बैन लगा दिया था.
ये भी पढ़ें