Kolkata News: कोलकाता में गुरुवार को टीएमसी (TMC) द्वारा शहीद दिवस रैली (Martyr’s Day Rally) आयोजित की जाएगी. इस रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी शिरकत करेंगी. वहीं शहीद दिवस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा-व्यवस्था काफी कड़ी कर दी है. कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल मंगलवार सुबह खुद रैली स्थल पर गए और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने लास्ट मिनट की तैयारियों की समीक्षा कनरे के लिए लालबाजार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं. गौरतलब है कि टीएमसी की रैली के मद्देनजर गुरुवार, 21 जुलाई को वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 4,500 पुलिसकर्मी शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे.


निगरानी के लिए लगाए गए हैं CCTV कैमरे


पुलिस कमिश्नर गोयल ने इस बाबत कहा कि, “ हम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही बरतना नहीं चाहते हैं. रैली स्थल की निगरानी के लिए पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं. हम सभी संभावित क्षेत्रों से पूरी निगरानी रखेंगे."


बम निरोधक दस्ते के कर्मी खोजी कुत्तों के साथ कर रहे स्कैनिंग


वही टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि,"बड़ी संख्या में वीआईपी मौजूद होने के कारण, हमने विशाल रैली के लिए विशेष व्यवस्था की है. हमने मंगलवार रात से ही शहर भर में निगरानी करनी शुरू कर दी है. इसके लिए आस-पास की सभी सड़कों, क्रॉसिंग और रणनीतिक बिंदुओं को निरंतर सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है. हमारे बम निरोधक दस्ते के कर्मी खोजी कुत्तों के साथ नियमित अंतराल पर क्षेत्र और मंच को स्कैन कर रहे हैं. "


वरिष्ठ अधिकारियों सहित 4500 पुलिसकर्मी सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रो से जानकारी मिली है कि, 30 डिप्टी कमिश्नर, आठ जॉइंट कमिश्नर, तीन एडिशनल कमिश्नर, एक स्पेशल कमिश्नर, 70 एसीपी और 150 निरीक्षक सहित 4,500 पुलिस गुरुवार को टीएमसी की रैली की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे. हमारी त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) रेडियो उड़न दस्ते और भारी रेडियो उड़न दस्ते की टीमें तत्काल हस्तक्षेप के लिए वहां मौजूद रहेंगी. कुल मिलाकर 750 अधिकारी शहर भर की निगरानी करेंगे.


 मुख्य रैली में शामिल होने के लिए गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों से ग्यारह विशाल मार्च शुरू होंगे. कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए क्षेत्र में कम से कम 11 विशाल स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. एस्प्लेनेड में तेरह एंबुलेंस तैयार रहेंगी, जिनमें से पांच तीन मुख्य मंचों के पास तैनात की जाएंगी.


ये भी पढ़ें


Kolkata News: कोलकाता के कई स्कूल 21 जुलाई को रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल के लिए क्या कीमत चुकानी होगी? यहां चेक करें ताजा रेट लिस्ट