Kolkata News: पश्चिम बंगाल पुलिस के आठ कर्मियों को इंवेस्टिगेशन-2022 में उत्कृष्टता के लिए यूनियन होम मिनिस्टर मेडल (Union Home Minister Medal) के लिए चुना गया है. गौरतलब है कि इन आठ पुलिसकर्मियों में से पांच कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के जासूसी विभाग के हैं. पुरस्कार विजेताओं की सूची शुक्रवार को घोषित की गई. बता दें कि अपराध की जांच के हाई प्रोफेशनल स्टैंडर्ड को बढ़ावा देने, ईमानदारी व अपने काम में असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियो को इस सम्मान से नवाजा जाता है.
हर साल दिए जाते हैं पदक
गौरतलब है कि 2018 में केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा पुलिसकर्मियों के प्रोत्साहन हेतु 5 पुलिस पदक शुरू किए थे. इनमें विशषे संचालन मेडल, पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, असाधारण कुशलता पदक, उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और जांच में उत्कृष्टता पदक शामिल हैं. हर साल गणतंत्र दिवस पर पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाता है.
बता दें कि लिस्ट में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी और केंद्रीय जांच एजेंसियों और राज्य पुलिस बलों के सदस्य शामिल हैं. शुरू में, पदक प्राप्तकर्ताओं के नामों को संबंधित राज्यों की सिफारिशों के आधार पर फाइल किया जाता है, जिसे बाद में केंद्र द्वारा अप्रूव किया जाता है.
2020 में पश्चिम बंगाल के 7 पुलिसकर्मियों को मिला था मेडल
बता दें कि 2020 में पश्चिम बंगाल पुलिस से 7 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्टता के लिए पदक से नवाजा गया था. कुल मिलाकर देशभर के 121 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृमंत्री पदक सम्मान दिया गया था. पदक पाने वालों में 21 महिलापुलिस अधिकारी भी शामिल थीं.
ये भी पढ़ें