Kolkata Dengue Death: कोलकाता में डेंगू से एक 12 साल के बच्चे की मौत, स्थिति पर चर्चा के लिए सरकार ने बुलाई आज बैठक
कोलकाता में डेंगूं से गुरुवार को एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. गौरतलब है कि मानसून में शहर में डेंगू से मौत का ये पहला मामला है. वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने आज बैठक बुलाई है.
Kolkata Dengue Death: कोलकाता में डेंगू (Dengue) से एक 12 साल के बच्चे की मौत की खबर आ रही है. दरअसल कालीघाट के माहिम हलदर लेन निवासी 12 वर्षीय बच्चे की गुरुवार सुबह डेंगू से मौत हो गई थी. कोलकाता नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार, इस मानसून में शहर में डेंगू से यह पहली मौत का मामला है. गौरतलब है कि कालीघाट डेंगू-प्रोन एरिया है और हाल के दिनों में यहां डेंगू के सैकड़ों मामले दर्ज किए गए हैं.
बच्चे का चार दिन पहले डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया था
पारिवारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि सेंट हेलेन स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र विश्वक मुखर्जी का चार दिन पहले डेंगू का टेस्ट पॉजिटिव आया था. विश्वक का घर पर ही एक प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा था हालांकि तबियत ज्यादा खराब होने पर विश्वक को ईएम बायपास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. इस दौरान विश्वक के प्लेटलेट्स काउंट में तेजी से गिरावट आई और उसके बाद उसके ब्लडप्रेशर लेवल में असामान्यता पाई गई. इसके बाद विश्वर को फौरन आईसीयू में भर्ती कराया गया. हालांकि, डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद, विश्वक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया.
विश्वक की प्लेटलेट काउंट बहुत कम थी
बता दे कि सात वर्षीय बच्चे का इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल के मुताबिक भर्ती कराए जान के समय विश्वक का बल्डप्रेशर काफी कम था. उसकी प्लेटलेट काउंट भी बहुत कम (40000L/cum) थी और बेस्ट के बावजूद, उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसके बाद उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हुई. इस दौरान विश्वक को दो कार्डियक अरेस्ट हुए और फिर उसे बचाया ना जा सका. विश्वक के डेथ सर्टिफिकेट में मौत की वजह डेंगू हैमरेजिक शॉक बताया गया है.
स्थिति पर चर्चा के लिए चीफ सेक्रेटरी ने बुलाई है बैठक
वहीं डेंगू से बच्चे की मौत के बाद चीफ सेक्रेटरी एचके द्विवेदी ने स्थिति पर चर्चा करने के लिए राज्य भर के सभी नागरिक निकायों और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है. उप महापौर अतिन घोष और स्थानीय पार्षद प्रबीर मुखर्जी दोनों ने कहा कि नगर निकाय को यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित अभियान चलाना होगा कि बारिश का पानी जमा न हो. उन्होंने कहा कि नगर निकाय ने मौत से सबक लिया है. घोष के अनुसार, नगर निकाय का वेक्टर नियंत्रण विभाग कालीघाट क्षेत्र में कुछ गलियों में बंद या परित्यक्त परिसर से रुके हुए पानी और कचरे के ढेर को साफ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Kolkata News: कोलकाता से दर्दनाक खबर, कारखाने में गैस रिसाव से दो कर्मियों की मौत, 1 घायल