Kolkata BJP Rally News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को शनिवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह एक विरोध-प्रदर्शन रैली को संबोधित करने जा रहे थे. हालांकि, कुछ समय बाद मजूमदार को रिहा कर दिया गया. मजूमदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास दक्षिण कोलकाता के हाजरा इलाके में राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार में कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाए टायर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एक निवारक गिरफ्तारी थी.’’ कुछ देर बाद ही मजूमदार की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कोलकाता पुलिस मुख्यालय, लालबाजार के बाहर बीजेपी के सैकड़ों सदस्य एकत्र हो गए. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाके में यातायात अवरुद्ध हो गया. पुलिस उन्हें मौके से हटाकर हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ समय बाद मजूमदार को भी रिहा कर दिया गया.
TMC ने बीजेपी पर लगाया शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का आरोप
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में भ्रष्ट तृणमूल सरकार के खिलाफ विरोध जनआंदोलन में तब्दील हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि वे इन विरोधों से डरते हैं और इसलिए उन्होंने सुकांत मजूमदार को गिरफ्तार किया.’’ वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद शांतनु सेन ने बीजेपी पर राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. स्कूल भर्ती घोटाला मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बीच मुख्यमंत्री के कालीघाट आवास से कुछ मीटर की दूरी पर हजारा में विरोध रैली निकाली गई.