Kolkata Booster Dose: कोलकाता में बूस्टर डोज की डिमांड बड़ी, KMC मेगा वैक्सीनेशन सेंटर्स खोलने की बना रही योजना
कोलकाता में 18 प्लस वालों को मुफ्त बूस्टर डोज देने की शुरुआत होने के साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. वहीं केएमसी अब मेगा वैक्सीनेशन सेंटर्स खोलने की योजना बना रही है.
![Kolkata Booster Dose: कोलकाता में बूस्टर डोज की डिमांड बड़ी, KMC मेगा वैक्सीनेशन सेंटर्स खोलने की बना रही योजना Kolkata News: Booster dose Demand increased in Kolkata, KMC plan to open mega vaccination centers Kolkata Booster Dose: कोलकाता में बूस्टर डोज की डिमांड बड़ी, KMC मेगा वैक्सीनेशन सेंटर्स खोलने की बना रही योजना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/bde9f5cb1b682361baea1dd99eaab78b1657854560_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata News: कोलकाता महानगर में कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ बूस्टर डोज (Booster Dose) की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए ज्यादा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर्स खोलने पर विचार किया जा रहा है.
गुरुवार को काफी संख्या में लोगों ने ली बूस्टूर डोज
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक केएमसी वैक्सीनेशन क्लीनिक और मेगा केंद्रों पर गुरुवार को 21 जुलाई की रैली के कारण यातायात बाधित होने के बावजूद बड़ी संख्या में प्राप्तकर्ता दर्ज किए गए. उदाहरण के लिए, चेतला मेयर क्लिनिक के मेगा सेंटर ने बूस्टर खुराक के लिए 400 से ज्यादा वैक्सीनेशन किए. वहीं भवानीपुर में दो मेगा सेंटरों ने दिन में लगभग 250 वैक्सीन की डोज दी.
कई टीकारण सेंटर्स पर देखी लगी लंबी कतारें
गुरुवार को कई क्षेत्रों में टीकाकरण क्लीनिकों पर लंबी कतारें देखी गईं. गरिया में केएमसी द्वारा संचालित वैक्सीनेशन क्लिनिक में, 120 बूस्टर डोज दी गई. वहीं क्लीनिक के एक मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि ये ट्रेंड उत्साहजनक था क्योंकि शहर में एक बड़ी राजनीतिक रैली के बीच लोग अपने घरों से बाहर निकले और अपनी बूस्टर खुराक ली.
18+ के लिए बूस्टर डोज की शुरुआत किए जाने के बाद से बढ़ रही संख्या
वहीं नागरिक चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, जब से केएमसी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से 18 से अधिक समूह के लिए बूस्टर खुराक की शुरुआत की गई है, तब से वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. केएमसी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि, "10 दिन पहले एक दिन में केवल 20 प्राप्तकर्ताओं से, संख्या अब लगातार बढ़ रही है क्योंकि 18 से अधिक समूह के लिए बूस्टर खुराक मुफ्त में दी जा रही है. अब, हम एक दिन में लगभग 130-140 डोज दे रहे हैं और संख्याएं बढ़ रही हैं.”
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)