Kolkata News: बेहद व्यस्त सियालदह मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे, चंद सुरक्षाकर्मी हैं तैनात
Kolkata News: कोलकाता का सियालदह मेट्रो स्टेशन काफी व्यस्त स्टेशन हैं और यहां रोज आने-जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ रहती है. लेकिन सुरक्षा के नाम पर यहां चंद ही पुलिकर्मी तैनात हैं.
![Kolkata News: बेहद व्यस्त सियालदह मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे, चंद सुरक्षाकर्मी हैं तैनात Kolkata News: busiest Sealdah metro station yet waiting to get security team Kolkata News: बेहद व्यस्त सियालदह मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे, चंद सुरक्षाकर्मी हैं तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/97ffd7973f862628c386970d825c99a71658890955_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Sealdah Metro Station : एशिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक सियालदह मेट्रो स्टेशन में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा पर अभी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.दरअसल सियालदह स्टेशन के चालू होने के बाद से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में यात्रियों की आवाजाही लगभग 45,000 हो गई है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 20 पुलिसकर्मी तैनात हैं. जिनमें 14 आरपीएफ कर्मी और बाकी जीआरपी. जीआरपी अप्रभावी है क्योंकि वे नए स्टेशन के ग्राउंडफ्लोर तक ही सीमित हैं, जबकि आरपीएफ प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के आने-जाने के प्रभारी हैं. आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “अगर हमारी मौजूदगी में कोई अपराध होता है, तो हम यात्री को फर्स्ट-हैंड रिपोर्ट (FHR) लिखने पर या तो जीआरपी या स्थानीय पुलिस के पास ले जाते हैं. हमारा काम यहीं खत्म हो जाता है.’
मेट्रो के लिए विशेष पुलिसिंग की मांग
दिसंबर 2010 में मेट्रो को 17 वां रेलवे जोन बनाया गया था, इसलिए आईपीसी के मामले और संज्ञेय अपराध संबंधित पुलिस स्टेशनों में दर्ज किए जाlते हैं. एक अधिकारी ने कहा, "अगर कोई अपराध होता है, तो शिकायत दर्ज कराने के लिए यात्री को एक पुलिस बल से दूसरे पुलिस बल में भागना पड़ता है." गौरतलब है कि रेलवे के डीजी अधीर शर्मा ने राज्य के डीजीपी वीरेंद्र के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया था, जिसमें मेट्रो के लिए विशेष पुलिसिंग की मांग की गई थी.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शर्मा ने कहा कि, "मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए, मैंने राज्य के गृह विभाग को लूप करते हुए हितधारकों (आरपीएफ और कोलकाता पुलिस) को पहले ही सतर्क कर दिया है." सूत्रों ने बताया कि हालांकि अभी तक कोई बैठक नहीं बुलाई गई है.
कोलकाता पुलिस अंतर्गत है सियालदह मेट्रो स्टेशन
कोलकाता पुलिस के पास 23 उत्तर-दक्षिण स्टेशनों के लिए "मेट्रो रेल पुलिस" है, लेकिन वे थानों के तहत संचालित होते हैं. नोआपाड़ा, दक्षिणेश्वर और बारानगर, बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अधीन हैं. सात ई-डब्ल्यू मेट्रो स्टेशन बिधाननगर पुलिस के पास हैं. वहीं सियालदह, कोलकाता पुलिस के तहत काम कर करते हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)