Kolkata Online Classes: कोलकाता में CBSE और ICSE स्कूल 26 जून तक छात्रों की लेंगे ऑनलाइन क्लासेज, जानिए क्या है वजह
कोलकाता में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, ऐसे में कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का फैसला लिया है ताकि छात्रों का सिलेबस समय पर पूरा हो सके.
Kolkata School: राज्य सरकार ने बीते दिन भीषण तपिश की वजह से स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश जारी किया था. वहीं कोलकाता शहर के दो स्कूलों - ला मार्टिनियर और लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी ने मंगलवार को फिजकल क्लासेज आयोजित कीं, लेकिन बुधवार यानी आज से क्लासेज ऑनलाइन स्विच करने की घोषणा कर दी. CISCE और CBSE बोर्ड से संबद्ध अधिकांश अन्य स्कूलों ने भी मंगलवार से ऑफलाइन कक्षाओं को निलंबित कर दिया और कम से कम 26 जून तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने की बात कही है. गौरतलब है कि 26 जून तक ही स्कूलों की छुट्टियां भी बढाई गई हैं.
सिलेबस को पूरा करने के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का लिया गया है फैसला
बता दें कि राज्य शिक्षा विभाग के निर्देश के कारण राज्य के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पास स्कूलों को बंद करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है, वहीं अन्य बोर्डों के स्कूलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है कि विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम समय पर पूरे हो जाएं. स्कूलों ने कहा कि मई में गर्मी की छुट्टी की जल्द घोषणा के कारण उन्हें पहले ही लगभग एक पखवाड़े का नुकसान हो चुका है.
मिड टर्म परीक्षा हो सकती है प्रभावित
गौरतलब है कि स्कूलों को 26 जून तक बंद किए जाने के आदेश जारी होने के दौरान ज्यादातर स्कूल एग्जाम की तैयारी करवा रहे थे. ऐसे में मिड टर्म एग्जाम प्रभावित हो सकते हैं. डीपीएस रूबी पार्क जैसे सीबीएसई स्कूलों ने 27 जून को फिर से स्कूल खुलने के बाद जून के अंत में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों में आमतौर पर अप्रैल में उनकी पहली योगात्मक परीक्षा होती है. इस साल, एचएस के कारण, अधिकांश ने मई में परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई थी लेकिन अब इसे जुलाई तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें