Kolkata News: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Netaji Subhas Chandra Bose International Airport) पर सीआईएसएफ (CISF) के एक जवान ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. घटना शुक्रवार शाम की है. मृतक सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार का शव शाम को करीब 7.45 बजे एयरपोर्ट स्टाफ के लिए बने बेसमेंट टॉयलेट में खून से लथपथ मिला था. ये जानकरी पुलिस ने दी है.


जवान के माथे पर गोली का घाव मिला है


पुलिस ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों फौरन शौचालय की तरफ दौड़े और वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए. शौचालय में सीआईएसफ जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पुलिस ने आगे बताया कि जवान के माथे पर गोली लगने का घाव है और उसकी सर्विस पिस्टल शव के पास पड़ी हुई मिली थी.


जांच में जुटी पुलिस


वहीं पुलिस मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस मृतक के सहयोगियों और हवाईअड्डे के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ भी कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कुमार ने अपनी जान क्यों ली. वहीं पुलिस ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.वहीं अधिकारियों ने कहा कि चूंकि यह घटना यात्री आवाजाही क्षेत्र से दूर हुई थी इसलिए, इससे हवाईअड्डे के संचालन में कोई बाधा नहीं आई.


ये भी पढ़ें


Kolkata News: कोलकाता एयरपोर्ट पर अब होगी ऑटोमेटिक पार्किंग, जानें- कब से शुरू हो रही है नई व्यवस्था


Kolkata Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट, जानिए- कोलकाता शहर में आज 1 लीटर तेल का क्या है ताजा भाव?