Kolkata News: कोलकाता के एनिमल लवर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल महानगर के न्यू टाउन में इको पार्क के बगल में हरिनालय या हिरण पार्क में लगभग आठ से 10 मगरमच्छ और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का झुंड आ गया है. पार्क में पहले से ही 35 हिरण हैं. हरिनालय में बने जलाशय में मगरमच्छों को रखा जाता है. और अब इसे मिनी जू के रूप में विकसित किया जा रहा है इसी कारण यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षी भी लाए गए हैं.


मिनी जू में और जानवर लाने की हो रही तैयारी
जल्द ही इस मिनी जू में और जानवरों को लाने की भी योजना है. इस खब ने नेचर और वाइल्ड लाइफ प्रेमियों को कफी उत्साहित कर दिया है. बता दें कि चिड़ियाघर में तीन सेक्शन होंगे, शाकाहारी, मांसाहारी और सर्वाहारी. अधिकारियों ने कहा कि मांसाहारी सेक्शन में तेंदुए, जंगली कुत्ते, भेड़िये, लकड़बग्घा और यहां तक ​​कि एक बाघ के भी रहने की संभावना है. वहीं  सर्वाहारी सेक्शन में दरियाई घोड़ा और शाकाहारी वर्ग में ज़ेबरा, जिराफ़ और हिरण जैसे जानवर रखे जाएंगे.


वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जानवरों को लाने के लिए अलग से बाड़े बनाए जा रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा, "बाड़ों को चरणों में स्थापित किया जा रहा है."


हरिनालय को मिनी जू बनाने की मंजूरी मिल चुकी है
बता दें कि हरिनालय,  इको पार्क गेट 6 के बगल में 10 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. इसे  2016 में हिडको द्वारा वन विभाग की सहायता से, मुख्य रूप से हिरणों को रखने के लिए बनाया गया था. बाद में वन विभाग ने इसे मिनी जू बनाने की योजना बनाई. अधिकारी ने कहा कि वन विभाग को परियोजना के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मंजूरी मिली है. इको पार्क के दूसरी तरफ पखिबिटन है, जहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों और कछुओं को रखा जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इको पार्क जैव विविधता में समृद्ध था, इसमें पक्षियों और स्तनधारियों सहित कशेरुकी जीवों की लगभग 109 प्रजातियां थीं.


ये भी पढ़ें


Kolkata News: पार्थ चटर्जी के ममता कैबिनेट से बाहर होने के बाद जांच में आएगी तेजी, होंगे नए खुलासे!


Kolkata: स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर ममता पर हमलावर BJP, विरोध में कोलकाता में निकाली रैली