कोलकाता: रसोई गैस और पॉवर सप्लाई जैसी बेसिक यूटिलिटी से जुड़े साइबर फ्रॉड अब कोलकाता पुलिस और साइबर एक्सपर्ट के लिए सिरदर्द बन रहे हैं. दरअसल साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए हर दिन नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. वहीं पुलिस ने लोगों को सावधान रहने और कभी भी किसी को फोन पर अपनी पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी नहीं देने की हिदायत दी है.  


कैसे लोगों को ठग रहे साइबर क्रिमिनल्स?


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि, साइबर क्रिमिनल्स इन दिनों "कुकिंग गैस, ब्रॉडबैंड या बिजली स्प्लायर्स के कर्मी बताकर लोगों को फोन करते हैं और कहते हैं कि अगर उन्होंने तुरंत भुगतान नहीं किया तो उनकी सर्विस काट दी जाएगी. यह एक घोटाला है. यूटिलिटी फर्म पहले नोटिस जारी करती है उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाती है. साइबर अपराधी लोगों से पैसे ऐंठने के लिए उन्हें डराते हैं."


पुलिस ने साइबर जालसाजों के मैसेज का रिप्लाई नहीं करने के लिए कहा है


कोलकाता पुलिस ने बिजली उपभोक्ताओं को साइबर जालसाजों के मैसेज का जवाब नहीं देने के लिए कहा है. एक बैंक विजिलेंस ऑफिसर ने जो खुद इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं उन्होंने कहा कि, "गैस बुकिंग एजेंट के रूप में, इन धोखेबाजों ने सौ ग्राहकों की डिटेल्स निकाल ली. उन्होंने ग्राहक आईडी का हवाला देते हुए कुछ सब्सिडी वापस करने का ऑफर दिया और दावा किया कि यह केंद्र सरकार की नीति है. इस प्रक्रिया में, उन्होंने ग्राहक को ठगने के लिए आधार नंबर और बैंक डिटेल मांगी. "


अप्रैल में भी कोलकाता पुलिस ने जालसालों के बारे में जारी किया था अलर्ट


इससे पहले अप्रैल में, कोलकाता पुलिस ने जालसाजों के बारे में अलर्ट जारी किया था. इस दौरान साइबर फ्रॉड करने वालों ने लोगों को टेक्स्ट मैसेज भेजकर ठगने का एक नया तरीका खोजा, जिसमें कहा गया था कि उनकी बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी और उन्हें बिल का भुगतान के लिए एक नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाएगा. पिछले एक हफ्ते में कम से कम तीन लोगों को इस तरह के कॉल आए हैं और दो को लाखों का नुकसान हुआ है.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत आज कितनी बढ़ी? यहां चेक करें Fuel के लेटेस्ट रेट


कोलकाता: NGO ने LGBTQ Community के लिए उठाया बड़ा कदम, डॉक्टरों-सलाहकारों के लिए ऑनलाइन लोकेटर किया लॉन्च