Durga Puja 2022: कोलकाता (Kolkata) सहित पूरे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दुर्गा पूजा (Durga Puja) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं इस बार दुर्गा पूजा समितियों को सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) से काफी राहत मिली है. दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी  कि राज्य सरकार दुर्गा पूजा समितियों (Durga Puja Committees) के लिए अनुदान (Fund) में वृद्धि करेगी. इतना ही नहीं सीएम ने इस बार समारोह आयोजित करने के लिए बिजली बिलों (Electricity Bills) में छूट प्रदान करने का भी एलान किया है.


दुर्गा पूजा समितियों के फंड में कितना हुआ इजाफा
बता दें कि कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गा पूजा समारोह के आयोजकों के साथ बैठक करने के बाद, सीएम ममता बनर्जी ने पिछले साल के 50,000 रुपये के मुकाबले राज्य भर में 43,000 समितियों के लिए प्रत्येक को 60,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है.


पूजा समितियों को बिजली बिलों में कितनी मिलेगी छूट
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने राज्य बिजली बोर्ड से पूजा समितियों को बिजली बिलों में 60 फीसदी की छूट देने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने ये भी घोषणा की कि वार्षिक उत्सव को चिह्नित करने के लिए सभी राज्य सरकार के कार्यालय 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.


सीएम ने कहा कि, “राज्य में लगभग 43,000 पूजा समितियाँ रजिस्टर्ज हैं. फिर लोग घर और क्लब में भी पूजा करते हैं. इस बार की पूजा खास होने वाली है. हमें अच्छी योजना बनानी चाहिएय. इस बार बड़ी संख्या में विदेशों से लोग बंगाल घूमने आ रहे हैं.”


1 सितंबर को विशाल जुलूस का आयोजन होगा
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि बंगाल की दुर्गा पूजा को वर्तमान सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल करने के लिए यूनेस्को को धन्यवाद देने के लिए राज्य सरकार 1 सितंबर को एक विशाल जुलूस का आयोजन करेगी. उन्होंने कहा कि,“इस बार, पूजा समारोह 1 सितंबर से शुरू होगा. देश भर से लोग यह देखने के लिए आएंगे कि यह कैसे किया जाता है. लेकिन जुलूस राजनीतिक नहीं होगा.”


ये भी पढ़ें


Kolkata Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट किए जारी, जानिए- आज कोलकाता शहर में किस भाव में मिल रहा है तेल ?


Durga Puja: पश्चिम बंगाल में इस बार दुर्गा पूजा पर कितने दिन रहेगी छुट्टी? CM ममता बनर्जी ने किया बड़ा एलान