BTS Band News: दुनिया का सबसे फेमस दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड बीटीएस अब एक साथ परफॉर्म नहीं करेगा. इस खबर से कोलकाता के बीटीएस बैंड के फैंस काफी निराश हैं. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि बैंड ब्रेक लेने के बाद जल्द ही फिर से रीयूनाइट होंगे और एक साथ परफॉर्म करेंगे.


बीटीएस बैंड में हैं 7 सदस्य


बता दें कि बीटीएस बैंड में 7 सदस्य हैं और इन्होंने घोषणआ की है कि ये सातों कलाकार अब अलग-अलग परफॉर्म करेंगे. यानी सातों सदस्य अब सोलो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे और लाइव कॉन्सर्ट में भी बीटीएस के ये सदस्य अलग-अलग परफॉर्म करते नजर आएंगे.


बीटीएस बैंड के एक सदस्य के सोलो सॉन्ग रीलीज होने से ग्रुप में पड़ी टूट


गौरतलब है कि बीटीएस बैंड का सबसे पॉपुलर सदस्य Jungkook है और वह महज 24 साल के हैं.Jungkook का हाल ही में एक सोलो सॉन्ग रिलीज किया था. इसके बाद ही बैंड के सदस्यों में थोड़ा असंतोष बढ़ गया और फिर इस ग्रुप ने मीटिंग कर फैसला लिया कि वे सब खुद को और ज्यादा मैच्योर्ड करन के लिए अलग-अलग काम करेंगे. हालांकि बीटीएस बैंड के कुछ मेंबर्स ने ये भी कहा कि  वे खुद को थका हुआ महसूस कर रहे हैं और ब्रेक लेना चाहते हैं.


कोलकाता फैंस ने कहा अब जश्न मनाने के लिए सात अलग-अलग लोग हैं


वहीं कोलकाता के बीटीएस फैंस का कहना है कि के-पॉप फैंस इप्शिता चक्रवर्ती ने कहा, "वे एक ही लेबल शेयर करते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हम उनके प्रत्येक व्यक्तिगत एल्बम का समर्थन करेंगे." वहीं कोलकाता के बीटीएस-प्रेरित सब कल्चर, जैसे बीटीएस-थीम वाले कैफे, फ्रेंड सर्कल और कोरियाई भाषा सीखने के केंद्रों पर इस न्यूज के प्रभाव को लेकर, चक्रवर्ती ने कहा, "जहां तक ​​​​कैफे का संबंध है, अब हमारे पास जश्न मनाने के लिए सात अलग-अलग लोग हैं." वहीं के-पॉप फैन टोनी बी ने कहा, "मैंने बीटीएस के कारण बहुत सारे दोस्त बनाए हैं, और हम कोलकाता में संस्कृति को जीवित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."


ये भी पढ़ें


Kolkata FF Fatafat Result Today: कोलकाता FF फटाफट लॉटरी गेम दिन में खेला जाता है 8 बार, जानिए- कहां चेक कर सकते हैं आज का रिजल्ट


कोलकाता: हॉन्ग कॉन्ग से छुट्टियां मनाकर लौट रही 49 साल की महिला की सड़क हादसे में मौत, पति अस्पताल में भर्ती