Kolkata News: कोलकाता के स्कूल में एक पांचवी के छात्र को टीचर द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित छात्र के माता-पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने जोधपुर पार्क बॉयज स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के टीचर इंचार्ज के खिलाफ पांचवीं कक्षा के छात्र को कॉरपोरल पनिशमेंट (Corporal Punishment) देने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पीड़ित छात्र के माता-पिता ने शिक्षक के खिलाफ लेक थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं स्कूल ने आरोपी शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है, साथ ही इस मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई है. सूत्रों ने बताया कि बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.


मैथ की बुक नहीं दिखाने पर टीचर ने की थी छात्र की पिटाई


जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की है. दरअसल छात्र शिक्षक को अपनी गणित की असाइनमेंट बुक नहीं दिखा सका था. जिसके बाद शिक्षक ने बच्चे को फिजिकल पनिशमेंट दी, जिससे उसके हाथ में चोट लग गई. जब बच्चे के माता-पिता उसे घर लेने आए, तो उन्होंने उसके हाथों पर चोट के निशान देखे और स्कूल के अधिकारियों से यह जानने की कोशिश की कि यह कैसे हुआ. बाद में शिक्षक बच्चे के घर गया और घटना के लिए माफी भी मांगी.


आरोपी टीचर को स्कूल ने कारण बताओ नोटिस भेजा


वहीं मामले को लेकर हेडमास्टर अमित सेन मजूमदार ने कहा, "हमने आरोपी टीचर को कारण बताओ लेटर भेजा है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए उसके खिलाफ निर्णय लेने के लिए एक प्रबंध समिति की बैठक बुलाई है.  हम भविष्य में सावधान रहेंगे." इधर ट्रॉमा से गुजर रहा बच्चा फिर से स्कूल जाने को लेकर काफी टेंशन में है.


ये भी पढ़ें


Kolkata News: MP सुदीप बंद्योपाध्याय के लिए मुंबई से आया गिफ्ट पार्सल हुआ गायब, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार


Kolkata News: सियालदह मेट्रो के उद्घाटन को लेकर मचा बवाल, CM को देर से न्योता मिलने से TMC खफा