Kolkata Underwater Metro: कोलकाता में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो से जल्द सफर करेंगे यात्री, जानिए- कब तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट
कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो के 2023 तक चलने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट को पहले दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाना था लेकिन सुरंग के काम के दौरान हुई कई दुर्घटनाओं की वजह से इसमें देरी हुई है.
Kolkata Underwater Metro: भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो (Underwater Metro) सेवा कोलकाता (Kolkata) में जल्द शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर प्रोजेक्ट के जून 2023 तक पूरा होने की संभावना है, इस संबंध में कार्यकारी एजेंसी कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (KMRC) ने सोमवार को जानकारी दी.
बैलेंस सेक्शन को चालू करने का लक्ष्य जून 2023 है
बता दें कि मेट्रो लाइन, जो हुगली नदी के नीचे एक स्ट्रैच के साथ कोलकाता के रास्ते साल्ट लेक को हावड़ा से जोड़ेगी वह वर्तमान में सेक्टर V और सियालदह स्टेशनों के बीच चालू है. वहीं KMRC ने एक बयान में कहा, "सियालदह से हावड़ा मैदान तक बैलेंस सेक्शन को चालू करने का लक्ष्य जून 2023 है."
परियोजना शुरू होने से लाखों लोगों को मिलेगी राहत
प्रोजेक्ट की कुल 16.55 किमी लंबाई में से सेक्टर V और सियालदह के बीच 9.30 किमी लंबाई चालू है. शेष 7.25 किलोमीटर लंबाई के एक साल से भी कम समय में चालू होने की संभावना है. बता दें कि इस परियोजना के पूरा होने से लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल यह व्यस्त हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ एस्प्लेनेड में कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन को जोड़ेगा.
प्रोजेक्ट के पूरा होने में क्यों हुई देरी?
गौरतलब है कि कुल 16.55 किमी लंबाई में से भूमिगत खंड 10.8 किमी लंबा है, जबकि 5.8 किमी ऊंचा है. इस प्रोजेक्ट को पहले दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाना था लेकिन सुरंग के काम के दौरान मध्य कोलकाता के बोबाजार में दुर्घटनाओं की वजह से इसमें देरी हुई है.
ये भी पढ़ें