Kolkata University Final Semester Exams in Offline Mode: कोलकाता (Kolkata) में आखिरी सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के पुरजोर विरोध के बावजूद पहले दिन परीक्षा ऑफलाइन मोड (Kolkata offline Exams 2022) में शांतिपूर्वक संपन्न करायी गयी. स्टूडेंट्स की उपस्थिति भी अच्छी रही और किसी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन नहीं हुआ. परीक्षाएं कल यानी 27 जून दिन सोमवार से शुरू हुईं. बता दें कि यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम्स (Kolkata Unversity Offline Exams 2022) को लेकर बहुत समय तक छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग उठ रही थी. छात्रों का कहना था कि पिछले सालों में ऑनलाइन एग्जाम देते और ऑनलाइन (Kolkata University Online Classes) क्लास करते-करते वे लिखने का अभ्यास खो चुके हैं. ऐसे में उन्हें ऑफलाइन एग्जाम देने में समस्या होगी.


सबसे बड़ा विरोध हुआ था इस दिन –


टीआओई की रिपोर्ट के मुताबिक ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर सबसे बड़ा विरोध 06 जून के दिन हुआ था. इस दिन जब फैकल्टी काउंसिल के सदस्य, सिंडिकेट मेम्बर्स और सभी यूजी बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयपर्संस ने मिलकर ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था उस दिन इसका सबसे अधिक विरोध किया गया था.


ऐसा रहा छात्रों का अनुभव –


इस बारे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि चूंकि वे दो साल से एग्जाम नहीं लिख रहे हैं इसलिए उनके लिए पेपर खत्म करना खासा मुश्किल हो गया था. स्पीड और टाइम मैनेजमेंट के साथ कांफिडेंस की कमी सबसे बड़ी समस्या थे.


इस बारे में शिक्षकों ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कि इस बार के एग्जाम्स में छात्रों ने एक्स्ट्रा कॉपियां न के बराबर लीं. इसका प्रतिशत काफी कम रहा. इससे भी साफ होता है कि छात्रों को पेपर लिखने में और समय से पेपर खत्म करने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद पहले दिन परीक्षा ठीक से निपट गई.


यह भी पढ़ें:


Delhi University: डीयू से मास्टर्स करने का प्लान है तो पहले जान लें इन कोर्सेस के लिए जेब पर पड़ेगा कितना बोझ और कैसे होगा सेलेक्शन? 


UP Police ASI Exam 2022: यूपी पुलिस ASI भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, इस डेट पर होगा टाइपिंग टेस्ट