Kolkata News: कोलकाता का Maa फ्लाईओवर आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा बंद, जानिए- क्या है वजह
कोलकाता का मां फ्लाईओवर आज रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान वाहनों को फ्लाईओवर से आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है.
Kolkata News: कोलकाता शहर के Maa फ्लाईओवर (Maa Flyover) से आवाजाही करने वाले लोगों के लिए ये खबर है. दरअल मां फ्लाईओवर गुरुवार यानी आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए बंद रहेगा. ऐसा इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस (Electrical Maintenance) कार्य की वजह से किया गया है.
ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन (EM) बाईपास और पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट की एप्रोच सड़कों पर गार्ड रेल लगाए जाएंगे और पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रखरखाव कार्य से संबंधित वाहन के अलावा कोई अन्य वाहन फ्लाईओवर तक नहीं आ पाए.
रात में वाहनों के आवागमन के लिए इन फ्लाईओवरों को खोला गया
इस बीच, बिधाननगर सिटी पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत फ्लाईओवर और बैरकपुर सिटी पुलिस के तहत नागरबाजार फ्लाईओवर को रात में वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. पहले इन फ्लाईओवरों को दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. गौरतलब है कि आमतौर पर फ्लाईओवर रात 11 बजे के बाद से सुबह 6 बजे तक बंद किए जा रहे थे. इन घंटों के दौरान सभी वाहन कई ट्रैफिक सिग्नलों का सामना करते हुए फ्लाईओवर के नीचे सड़क से गुजरते थे.
राज्य सरकार ने रातभर फ्लाईओवर खुला रखने का फैसला किया
वहीं लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर बंद होने से एयरपोर्ट पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इधर मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने फ्लाईओवर को रात भर खुला रखने का फैसला किया है लेकिन दोपहिया वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
नबादिगंता फ्लाईओवर, बागुईआटी फ्लाईओवर और उल्टाडांगा फ्लाईओवर के कोलकाता बाउंड फ्लैंक को रात में खुला रखा गया है. एप्रोच रोड से पहले गार्ड रेल लगाए जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है कि कोई भी दोपहिया वाहन फ्लाईओवर तक न पहुंच पाए.
ये भी पढ़ें