Kolkata News: कोलकाता के कई स्कूल 21 जुलाई को रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह
21 जुलाई को कोलकाता में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी शहीद सभा का आयोजन कर रही है. कार्यक्रम की वजह से सड़कों पर वाहनों की भारी संख्या की संभावना को देखते हुए शहर के स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे.
Kolkata News: कोलकाता में 21 जुलाई को टीएमसी (TMC) द्वारा शहीद सभा का आयोजन किया जा रहा है. एस्प्लेनेड में हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी शिरकत करेंगी. बहरहाल सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया है. वहीं 21 जुलाई को ममता बनर्जी की शहीद दिवस रैली के कारण यातायात बाधित होने की संभावना को देखते हुए शहर के कई स्कूलों ने गुरुवार को अपने संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है.
गुरुवार को ट्रैफिक में फंस सकते हैं स्कूली बच्चे
कई प्रमुख स्कूलों ने कहा कि स्कूल खुले रखने से बच्चे घर लौटते समय ट्रैफिक में फंस सकते हैं. सेंट जेम्स स्कूल, डॉन बॉस्को पार्क सर्कस, कलकत्ता गर्ल्स हाई स्कूल, महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क और गार्डन हाई स्कूलों ने 21 जुलाई, गुरुवार को कक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है.बता दें कि गुरुवार को शहीद दिवस रैली की वजह से स्कूल बंद किए गए हैं ऐसे में कुछ स्कूलों ने शनिवार को छात्रों के लिए क्लासेज खोलने का फैसला किया है. वहीं एक स्कूल ने कहा कि वे गुरुवार को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे.
टीएमसी का जुलूस सुबह से ही कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ना शुरू कर देगा
शहर के विभिन्न हिस्सों से तृणमूल के जुलूस एस्प्लेनेड में जुटेंगे. रैली आधिकारिक तौर पर दोपहर में शुरू होगी लेकिन तृणमूल नेताओं ने कहा कि जुलूस सुबह से ही कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ेंगे. वहीं स्कूल आमतौर पर 11.30 बजे के बाद छात्रों की छुट्टी करना शुरू कर देते हैं और ये सिलसिला दोपहर 3 बजे तक जारी रहता है. डॉन बॉस्को पार्क सर्कस के प्रिंसिपल फादर बिकास मंडल ने कहा, "हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चों को रैलियों का खामियाजा भुगतना पड़े."
स्कूलों को शनिवार को खोलने का फैसला किया गया है
आमतौर पर स्कूलों से छात्रो के डिस्पर्सल के दौरान बसों, चार्टर्ड कारों और निजी वाहनों से सडकें भरी होती हैं. वहीं गुरुवार शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ने की संभावना है क्योंकि शहर के साथ-साथ जिलों से तृणमूल समर्थक बसों और ट्रकों में आएंगे. ऐसे में स्कूलों ने यही फैसला लिया है कि गुरुवार को छात्रों को छुट्टी दे दी जाए. ऐसे में कई स्कूलों ने गुरुवार के लिए ऑनलाइन क्लासेज का ऑप्शन चुना है तो कई शनिवार को स्कूल खोलेंगे.
ये भी पढ़ें