Banga Vibhushan award: नोबल विजेता अमर्त्य सेन ने 'बंग विभूषण' सम्मान लेने से किया इनकार, सामने आई ये बड़ी वजह
कोलकाता में आज बंगाल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'बंगविभूषण 'कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं खबर आ रही है कि नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने इस सम्मान को लेने से इनकार कर दिया है.
Kolkata News: नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Amratya Sen) पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'बंग विभूषण' ग्रहण नहीं करेंगे. उनके परिवार के सूत्रों ने रविवार को ये जानकारी दी. इस संबंध में सेन ने पहले ही राज्य सरकार को सूचित भी कर दिया था.
यूरोप में हैं अमर्त्य सेन
गौरतलब है कि पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार यानी आज कोलकाता में होना है.परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया, "88 वर्षीय नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन इस समय यूरोप में हैं."बता दें कि माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिफ्तारी के बाद सेन सहित संभावित प्राप्तकर्ताओं से टीएमसी सरकार से पुरस्कार प्राप्त नहीं करने की सार्वजनिक अपील की थी
सेन ने राज्य सरकार को पहले ही किया था सूचित
एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि करीब 10 दिन पहले ब्रिटेन के लिए रवाना हुए सेन ने राज्य सरकार को सूचित किया था कि जिस दिन पुरस्कार दिया जाएगा वह भारत में नहीं होंगे और यह किसी और को दिया जाना चाहिए. सूत्र ने कहा, "जब उन्हें सूचित किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि वह भारत में नहीं रहेंगे और इसे स्वीकार नहीं कर पाएंगे. इसलिए, इसे किसी और को देना सबसे अच्छा होगा." बता दें कि बंग विभूषण सम्मान के लिए अमर्त्य सेन के नाम की घोषणा शनिवार को की गई थी.गौरतलब है कि ये सम्मान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं का सम्मान करने के लिए प्रदान किया जाता है.
ये भी पढ़ें