Kolkata News: कोलकाता के एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर अगले हफ्ते से ऑटोमेटेड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम (Automated Parking Management System) शुरू होने जा रह है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पार्किंग फीस कलेक्शन सिस्टम को और ज्यादा सट्रीमलाइन में लाया जा सके. गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर शहर के शॉपिंग मॉल की तर्ज पर ही ऑटोमेटेड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम लाया जाएगा.
परियोजना की लागत 2 करोड़ रुपये है
बता दें कि इस योजना के लिए रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RIFD), ऑटोमैटिक पार्किंग टिकट डिस्पेंसिंग टावर, स्कैनिंग मशीन, अंडरग्राउंड LAN और वायर्ड कनेक्शन के साथ बूम बैरियर पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं और ट्रायल रन चल रहे हैं. परियोजना की लागत 2 करोड़ रुपये है. एयरपोर्ट अथॉरिटी एग्जिट क लिए 10,000 वर्ग फुट की दो टायर पार्किंग सुविधा वाली पार्किंग भी इसमें जोड़ रहे हैं, जिसमें 1,500 कारों को एकोमोडेट किया जा सकता है.
एयपोर्ट पर ऑटोमेटेड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम कैसे करेगा काम
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि, "कार ड्राइवर हवाई अड्डे में एंट्री करने से पहले टिकट डिस्पेंसिंग टावर पर एक बटन दबाएंगे, जो कार रजिस्ट्रेशन नंबर और एंट्री के टाइम को मेंशन करते हुए एक बारकोड वाली जानकारी के साथ एक पेपर टिकट निकाल देगा. जाते समय, चालक को पार्किंग अटेंडेंट केवल ये टिकट दिखाना होगा जो इसे बारकोड रीडर से स्कैन करेगा और ड्राइवर को उसी के अनुसार चार्ज करेगा. "
अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा ऑटोमेटेड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम
कोलकाता में अधिकारियों ने कहा कि वे कुछ सिविल कार्यों पर काम कर रहे थे, जिसमें बूम बैरियर के पास स्पीड ब्रेकर लगाना और गड़बड़ियों और सिस्टम लैग के लिए लास्ट मिनट की जांच शामिल है. वहीं हवाई अड्डे के अधिकारी ने कहा, "हम अगले सप्ताह के मध्य तक इस सिस्टम को शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि पार्किंग शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें