Prophet Controversy: कोलकाता पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित भड़काऊ टिप्पणी के सिलसिले में भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को समन जारी कर 25 जून को पेश होने को कहा है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि यह दूसरी बार है कि शर्मा को कोलकाता पुलिस ने उनकी टिप्पणी के सिलसिले में समन जारी किया है. अधिकारी के अनुसार इस नये समन से पहले उत्तरी कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी.


कोलकाता के 10 थानों में नुपूर शर्मा के खिलाफ दर्ज है शिकायत


अधिकारी ने कहा कि नुपुर शर्मा की टिप्पणी से पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा फैलने के बाद कोलकाता के 10 थानों में उनके विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी.पहले उन्हें नारकेलडंगा थाने में तलब किया गया था. लेकिन वह नहीं पहुंची और यह कहते हुए चार हफ्ते का वक्त मांगा कि अगर वह अब कोलकाता आती हैं, तो उन्हें डर है कि उनपर हमला हो सकता है. 


नुपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन


बता दें कि एक टीवी बहस के दौरान शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा, नादिया एवं मुर्शिदाबाद जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इसके बाद मुर्शिदाबाद और हावड़ा में कर्फ्यू लगा दिया गया था और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थी. सीएम ममता बनर्जी ने भी नुपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी.  वहीं नुपुर शर्मी की विवादित टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ 12 देशों में भी प्रदर्शन शुरू हो गए थे. वहीं विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने नुपुर शर्मा को पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया था. 


ये भी पढ़ें


Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर क्या है अपडेट? जानिए यहां


Kolkata Gold-Silver Price: कोलकाता में आज घट गए हैं सोने-चांदी के दाम, यहां चेक करें कितने रुपये हुए हैं कम ?