Kolkata News: कोलकाता से हैरान कर देने वाली तस्वीरें आ रही हैं. यहां आज एक मरीज जान में जोखिम डालकर अस्पताल की बिल्डिंग के छज्जे पर जाकर बैठ गया है. बिल्डिंग का छज्जा इतना ऊंचा है कि अगर वह गिरा तो उसकी जान भी जा सकती है. वहीं मरीज को समझाने की काफी कोशिश हो रही है लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रहा है. वहीं  बचाव के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि  ये घटना कोलकाता के Institute of Neuroscience की है.


दमकल विभाग मरीज को बचाने की कर रहे हैं कोशिश
मरीज अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पताल के छज्जे पर जाकर क्यों बैठ गया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है लेकिन वह बार-बार मरने की धमकी दे रहा है. वहीं दमकल विभाग के कर्मी छज्जे तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं दमकल कर्मियों ने मरीज को उतारने के लिए हाइड्रोलिक सीढी भी लगाई है ताकि मरीज को सकुशल वहां से उतारा जा सके.बताया जा रहा है कि मरीज सुबह के समय अस्पताल की खिड़की से निकलकर छज्जे पर जा बैठा था. वहीं जब लोगों ने उसे वहां बैठा हुआ देखा तो फौरन दमकल विभाग को सूचना दी गई. साथ ही पांचवे माले पर बेड भी बिछाया गया है ताकि अगर वह ऊपर से कूदे तो उसकी जान बच सके.


मरीज कई दिनो से है डिप्रेशन में- अस्पताल कर्मी
वहीं अस्पताल के मरीजों का कहना है कि मरीज कई दिनों से मानसिक रूप से डिप्रेशन में था. उसे किस बात का तनाव है इसका तभी पता चल पाएगा जब उसे छज्जे पर से उतारकर पूछताछ की जाएगी. इधर छज्जे पर बैठा मरीज बार-बार यही धमकी दे रहा है कि अगर उसे बचाने की कोशिश की जाएगी तो वह नीचे कूद जाएगा. फिलहाल दमकर विभाग कर्मी उसे बचाने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं.


ये भी पढ़ें


Kolkata Crime News: 6 साल की बेटी का रेप करने वाले 'कुकर्मी बाप' को 20 साल की जेल, ऐसे हुआ था मामले का खुलासा


Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में आज गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना, जानिए-मौसम का लेटेस्ट अपडेट